नई और पुरानी Kia Seltos में क्या है अंतर, जानें फीचर्स से माइलेज तक कितना है फर्क
HR Breaking News (Kia Seltos) भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में किआ सेल्टोस की खूब डिमांड देखी गई है और अब कंपनी की ओर से इसके एक नए और दमदार अवतार में वापस पेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक नई किआ सेल्टोस (old vs new Kia Seltos) में पहले से कहीं ज्यादा बढ़िया फीचर्स मौजुद है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि नई और पुरानी Kia Seltos में क्या अंतर मिलने वाले हैं।
2026 किआ सेल्टोस में हैं क्या नया
2026 किआ सेल्टोस (Features Of 2026 Kia Seltos)को एकदम नए डिजाइन में पेश किया गया है और इसमें टेक्नोलॉजी लोडेड केबिन भी मौजुद है और नए फीचर्स के साथ ही नई किआ सेल्टोस में पुराने मॉडल वाले इंजन ऑप्शन भी पेश किए गए हैं। हालांकि पुरानी किआ सेल्टोस (Second Hand Kia Seltos) कॉम्पेक्ट SUV सेगमेंट में एक पॉपुलर ऑप्शन था और अब इस नई सेल्टोस को भी कुछ ऐसे ही तैयार किया गया है।
जानिए दोनों के डिजाइन में अंतर
बता दें कि सबसे बड़ा अंतर नई किआ सेल्टोस (New Kia Seltos) में आगे की ओर देखने को मिलता है। नई किआ सेल्टोस में आगे की साइड पर नए डिजाइन की ग्रिल दी गई है, जो अब पहले से ज्यादा चौड़ी और अपराइट लगती है और पुरानी किआ सेल्टोस से ज्यादा अट्रेक्टिव लुक देती है। इतना ही नहीं इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलैंप सेटअप भी मौजूद है, लेकिन डीआरएल्स और हेडलाइट पर अब इंटरनल्स के साथ शार्प लाइटिंग सिग्नेचर भी मौजुद है।
इसके साथ ही न्यू किआ सेल्टोस में वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। नई किआ सेल्टोस में आगे की ओर चौड़े स्किड प्लेट जैसे एलिमेंट और बड़े एयर इंटेक के साथ नए डिजाइन के बंपर से यह गाड़ी ओर भी अट्रेक्टिव बनती है।
कैसा है नई किआ सेल्टोस का साइड लुक
साइड लुक की बात करें किआ सेल्टोस (New Kia Seltos look) की इस नए अवतार की एसयूवी साइड प्रोफाइल के साथ बॉडी लाइंस के साथ मस्कुलर और बॉक्सी सी लगती है। अब इस गाड़ी को पहले के मुकाबले 100 मिलीमीटर तक बढ़ाया गया है और इसके व्हीलबेस का साइज भी बढ़ गया है। खासतौर पर राइडिंग के लिए 18-इंच के एरोडायनेमिक स्टाइल अलॉय व्हील्स भी अब इस नए किआ सेल्टास में दिए गए हैं। इस नई एसयूवी में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
कैसा है दोनों एसयूवी का डिजाइन
नई किआ सेल्टोस में पुराने मॉडल में नए लाइट सिग्नेचर के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स भी दिए गए हैं। इस नई एसयूवी के नए डिजाइन (New Kia Seltos Design) के रिफ्लेक्टर के साथ मॉडिफाइड बंपर दिया गया है, जो इसके लुक को ओर भी दमदार बना देता है। इस गाड़ी में पीछे की ओर ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन नई सेल्टोस रात के वक्त ज्यादा मॉडर्न लुक देती है।
कैसा है नई सेल्टोस का इंजन ऑप्शन
2026 किआ सेल्टोस में तीन इंजन ऑप्शन (Engine Options in 2026 Kia Seltos) दिए गए हैं। जिसमे से एक 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल में 115 पीएस 144 एनएम को टॉर्क करता है। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 160 पीएस 253 एनएम को टॉर्क करता है और 1.5-लीटर डीजल 116 पीएस 250 एनएम को टॉर्क करता है, जो मैनुअल 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, DCT और एटी जैसी कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं।
कैसा है दोनों कार का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें नई और पुरानी सेल्टोस कार (New 2026 Kia Seltos Interior) में सबसे बड़ा फर्क केबिन में देखने को मिलता है। जहां पुराना मॉडल प्रीमियम लगता था। वहीं नया मॉडल इससे एक कदम आगे हैं। नई एसयूवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड लेआउट भी मौजुद है। डैशबोर्ड लेआउट पर इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर क्लस्टर के लिए दो 12.3-इंच डिस्प्ले भी मौजुद हैं। वहीं, पुरानी किआ सेल्टोस कार में स्मॉल 10। 25-इंच डिस्प्ले मिलता था। इसके साथ ही इसमे क्लाइमेट कंट्रोल के लिए तीसरी 5-इंच टचस्क्रीन भी अब दी गई है।
नई व पुरानी Kia Seltos के हाइलाइट फीचर
नई 2026 Kia Seltos (New 2026 Kia Seltos) में पुराने के मुकाबले ज्यादा फीचर रहने वाले हैं। इस एसयूवी का सबसे हाइलाइट फीचर इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए जो नई डुअल 12.3-इंच स्क्रीन दी गई है, वो हैं। साथ ही इस एसयूवी में मेमोरी फंक्शन के साथ 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ आदि भी शामिल है। इन नई एसयूवी में पुराने एसयूवी की तरह 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर,ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, कूल्ड ग्लवबॉक्स वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा गया हैं।
जानिए क्या है दोनों के सेफ्टी फीचर्स
नई किआ सेल्टोस में भी पहले की तरह ही सेफ्टी (New Kia Seltos 2026 Features)के तौर पर छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है और इतना ही नहीं इसमे रियर पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं। नई किआ सेल्टोस के कुछ वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मौजुद है। इसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट को शामिल किया गया है।
कितनी है नई किआ सेल्टोस 2026 कीमत
कीमत की बात करें तो नई किआ सेल्टोस 2026 की कीमत (New Kia Seltos 2026 Price) 10.99 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच तय की गई है। इस धांसू एसयूवी का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति विक्टोरिस,मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, टाटा सिएरा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होने वाला है।
