home page

लॉन्च होने से पहले Xiaomi 14 Ultra की तस्वीरें आई सामने, मिल सकता है सर्कुलर शेप वाला कैमरा

Xiaomi 14 Ultra : शाओमी के स्मार्टफोन्स की भारतीय बाजार में अपनी ही एक अलग जगह है। इसके फोन्स की भारतीय बाजार में काफी डिमांड रहती है। ब इसका नया Xiaomi 14 Ultra भी लॉन्च होगा जिसके तस्वीरें पहले ही लीक हो चूकी है। बताया जा रहा है कि इस नए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के चार कैमरा मिल सकते है और साथ ही ये कैमरा आपको सर्कुलर शेप में मिलने की संभावना है। 

 | 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। भारत में शाओमी के स्मार्टफोन्स (Xiaomi smartphones) की काफी डिमांड रहती है। आपको बता दें कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने पिछले वर्ष अक्टूबर में Xiaomi 14 सीरीज को चीन में पेश किया था। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है। इस सीरीज का 25 फरवरी को इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा। इसमें  Xiaomi 14 Ultra को भी शामिल किया जा सकता है।  


Xiaomi 14 features


यह स्मार्टफोन (Redmi smartphones) सर्कुलर शेप वाले कैमरा और ऑफ व्हाइट कलर में दिख रहा है। इसका डिजाइन Xiaomi 13 Ultra के समान है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के चार कैमरा होने की संभावना है। इसकी कैमरा यूनिट में Sony का नया LYT900 1 इंच सेंसर f/1.63 अपार्चर के साथ हो सकता है। इसमें 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट मिल सकती है।


Xiaomi 14 specifications 


शाओमी (Xiaomi 14) में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC है। इस स्मार्टफोन की 4,610 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह शाओमी के नए HyperOS यूजर इंटरफेस के साथ पहले स्मार्टफोन हैं। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 16 GB का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज (Xiaomi 14 specifications) है। Xiaomi 14 Pro के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये), 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का CNY 5,999 (लगभग 68,200 रुपये) का है।  Xiaomi 14 के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये), 8 GB + 256 GB का CNY 4,299 (लगभग 48,000 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) और  16 GB + 1 TB का प्राइस CNY 4,999 (लगभग 56,000 रुपये) (Xiaomi 14 price) है। 


Xiaomi 14 & Xiaomi 14 Ultra 


आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन्स चीन में White, Rock Blue, Snow Mountain Pink और Classic Black कलर्स में उपलब्ध कराए गए थे। देश में कंपनी ने रिटेल स्टोर्स से सेल्स बढ़ाने की योजना बनाई है। पिछले कुछ वर्षों से यह (e-commerce websites) पर फोकस करती रही है। स्मार्टफोन की सेल्स में ऑनलाइन चैनल्स की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत की है। रिटेल स्टोर्स का इस सेल्स में बड़ा योगदान है।