Haryana में नए शहर के लिए किया जाएगा 13500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण, जमीन बनेगी सोना
HR Breaking News (Haryana New city) सरकार अब हरियाणा में नई औद्योगिक टाउनशिप बसाने की तैयारियों में जुटी हुई है। अब इस नई टाउनशिप के विकसित होने से यहां की जमीन सोना उगलेगी। हरियाणा में इस नए शहर (Haryana Township) को बसाने के लिए 13500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हरियाणा में ये नई टाउनशिप को कहां बसाया जाएगा।
कहां बसोगा ये नया शहर
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि HSIIDC की ओर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, उसके किनारे एक औद्योगिक शहर (Haryana News City) बसाने वाला है, जिसके लिए कई गांवों से 9,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इन गांवों में फरीदाबाद के छांयसा और मोहना तथा पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा और थंथरी गांवों का नाम शामिल है।
18 गांवों में पॉश इलाके होंगे विकसित
HSIIDC और HSVP की ओर से फरीदाबाद और पलवल में बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण का प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत कुल 13,500 एकड़ भूमि ली जाने वाली है। हरियाणा में इस नए शहर (Haryana New Township) को बसाने से HSVP ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों में पॉश इलाके विकसित किए जाने का प्लान है।
किन गांव से की जाएगी जमीन की खरीद
इसके लिए जिन गांव से जमीन (Land acquisition In Haryana) ली जाएगी। उनमे- खेड़ी कलां, नचौली, जाजरू, भैंसरावली, फत्तुपुरा, मलेरना, जसाना, फरीदपुर, भुआपुर, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, बदरपुर सैद, साहुपुरा, सोतई, सुनपेड़, सदपुरा और तिगांव का नाम शामिल है, जिससे 4,500 एकड़ भूमि ली जाएगी। इन हिस्सों में सेक्टर-94A, 96, 96A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 का विकास होगा।
भूमि अधिग्रहण के लिए लगेंगे शिविर
बता दें कि किसानों को ई-भूमि पोर्टल (E-Bhoomi Portal) पर जमीन खरीदने के प्रोसेस के लिए अप्लाई करना होगा और भूमि अधिग्रहण के लिए गांवों में कई तरह के शिविर भी लगाए जाएंगे। किसान इस पोर्टल पर जाकर आसानी से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
