UP में बनेगा 250 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, 12000 करोड़ की आएगी लागत, 45 गावों की जमीन का अधिग्रहण
Expressway in UP : उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को लगातार मजबूत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 250 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसपर 12000 करोड़ी रुपये खर्च होंगे। वहीं, 45 गांवों की जमीन का भी अधिग्रहण किया जाएगा। किसानों को जमीन का मुआवजा भी दिया जाएगा।

HR Breaking News (UP News) उत्तर प्रदेश में प्रगति के पथ पर लगातार कार्य हो रहा है। रोड कनेक्टिविटी किसी भी प्रदेश के लिए संजीवनी का काम करती है। जब रोड बेहतर होती है तो लोगों को ट्रांसपोर्ट में सहायता तो मिलती ही है कंपनियां भी प्रदेश की ओर आकर्षित होती हैं। जिससे उद्योग बढ़ने से सीधा-सीधा रोजगार भी बढ़ता है। अब उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेस वे बनने जा रहा है।
45 गांवों के लोगों को होगा फायदा
उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से एक्सप्रेसवे की परियोजना लेकर आई जा रही है। उत्तर प्रदेश में एक एक्सप्रेसवे के बनने से 45 गांवों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। गांव के साथ-साथ शहर के लोगों को भी एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ मिलेगा।
कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लाई जा रही परियोजनाएं
उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रयोजनाएं लाई जा रही हैं। लगातार अलग-अलग परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ 45 गांवों (New express way) के लोगों के साथ-साथ प्रदेश भर के लोगों को मिलेगा। प्रोजेक्ट के लिए गांव की जमीन भी ली जाएगी।
लोगों को दिया जाएगा मुआवजा
एक्सप्रेसवे बनने से 45 गांव के लोगों को लाभ होगा। इनसे प्रोजेक्ट के लिए जमीन (UP Govt) ली जाएगी। इस जमीन के लिए मुआवजा दिया जाएगा। नए एक्सप्रेसवे की लागत और निर्माण से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा।
नए एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) की ओर नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इस राज्य की प्रमुख शहरों को सुविधा के साथ-साथ 45 गांव में विकास होगा। एक्सप्रेसवे का खर्चा 12000 करोड़ रुपए लगेगा। एक्सप्रेस वे की लंबाई 250 किलोमीटर रहेगी। इसमें कई बड़े शहर आपस में जुड़ेंगे।
किन-किन शहरों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस में
250 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे (Express way News) प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के बीच में 45 गांव भी जुड़ेंगे। एक्सप्रेसवे बनने से समय की भी बचत होगी।
ये जिले जुड़ेंगे एक्सप्रेसवे से
एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ लखनऊ, सीतापुर, कानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी और रायबरेली को होगा। वहीं एक्सप्रेसवे (New Express Way) सरसवां, खैराबाद, मिर्जापुर, बक्शी का तालाब, कुंडा, गौरीगंज, लालगंज आदि गांव से होकर गुजरेगा है। एक्सप्रेसवे निकलने से इन गांव में व्यापार, फैक्ट्रियां और रियल एस्टेट का काम बढ़ सकता है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
एक्सप्रेसवे की खासियत
नए ग्रीन एक्सप्रेसवे पर सोलर लाइटिंग, हरित पट्टी और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। साथ में स्मार्ट टोल सिस्टम डेवलप करेंगे, जिससे रुकावट के बगैर सफर किया जा सके। जरूरी सेफ्टी और इमरजेंसी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। लोगों को एक्सप्रेसवे (express ways in UP) पर एंबुलेंस, पुलिस पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी मिलेगी।