home page

Uttar Pradesh में 282 किलोमीटर की रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, इन शहरों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

UP News : उत्तर प्रदेश के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रा को सुगम बनाने के लिए भी लगातार रेलवे नेटवर्क को बढ़ाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब 282 किलोमीटर की रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा, जिसे कई शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
 | 
Uttar Pradesh में 282 किलोमीटर की रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, इन शहरों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

HR Breaking News : (UP Railway News) उत्तर प्रदेश में यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर जाने में आसानी हो इसके लिए सरकार की तरफ से रेलवे नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे रेलवे नेटवर्क के साथ-साथ प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का काम चल रहा है। यूपी में अब 282 किलोमीटर की रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा जिससे प्रदेश के कई बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।


कानपुर –फर्रुखाबाद–कासगंज रेलवे लाइन


कानपुर –फर्रुखाबाद–कासगंज रेलवे लाइन (Railway News) के दोहरीकरण की दिशा में अब ज़मीनी काम तेज हो गया है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। जो अब पूरी होती हुई नजर आ रही है। 
 

DPR के पैसा स्वीकृत


रेलवे बोर्ड द्वारा पहले ही इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के लिए 5.82 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है। इस रेलवे परियोजना को लेकर प्रोसेस भी शुरू हो गया है।

हुआ सर्वे का काम शुरू


करीब 10 साल बाद मिली इस बड़ी सौगात के बाद अब सोमवार को ड्रोन के माध्यम से रेलवे द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल रेलवे की तरफ से केवल सर्वे किया जा रहा है, आगे की कार्रवाई DPR और तकनीकी रिपोर्ट के बाद तय होगी।


रेलवे लाइन के आसपास के मकान भी जद में


रेलवे द्वारा किए गए ड्रोन सर्वे के दौरान कई स्थानों पर रेलवे लाइन के आसपास बने मकान दोहरीकरण की प्रोजेक्ट में आते नजर आए हैं। ऐसे में भविष्य में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।
 

मिलेगा लोगों को बड़ा फायदा


बताया जा रहा है कि करीब 282।84 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Doubling of the railway line) से फर्रुखाबाद, कासगंज सहित पूरे क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। डबल लाइन बिछने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों के लिए रेल संपर्क और अधिक मजबूत होगा।