UP News : यूपी में 1,050 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 4 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा
UP New Expressway : भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सड़क कनेक्टिविटी में सबसे मजबूत राज्य में से एक है। हाल ही में बजट 2025 (UP Budget 2025) में योगी सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के चार नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण का ऐलान किया है। बात दें कि इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 1050 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। ये नए एक्सप्रेसवेज कई जिलों को जोड़ेंगे। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (UP New Expressway News)। उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को मजूबत करने के लिए योगी सरकार प्रदेश में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आम बजट 2025 (budget 2025 update) पेश किया गया है, जिसमें आम जनता के हित के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
इसके साथ ही योगी सरकार ने चार नए एक्सप्रेसवे (new expressways) बनाने की घोषण की है इन एक्सप्रसेवेज को 1,050 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा है। इन एक्सप्रेस-वे के बनने से आम जनता को फायदा तो होगा ही इसके अलावा, तीन प्रमुख तीर्थ स्थल काशी, प्रयागराज व हरिद्वार की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPDA) की तरफ से इनका निर्माण कराया जाएगा।
प्रदेश में 6.50 लाख करोड़ का निवेश -
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सड़कों की कनेक्टिविटी को बेहतर कर रही है। औद्योगिक विकास के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ रुपये के एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें से 6.50 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्रदेश में आ चुका है।
90.83 किलोमीटर लंबा होगा लिंक एक्सप्रेसवे
बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 90.83 किलोमीटर लंबे नए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway latest update) के निर्माण पर 4837.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रवेश नियंत्रित छह लेन का यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जंक्शन के पास इटावा के कुदरैल से शुरू होगा और फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई में समाप्त होगा। सरकार ने बजट (Budget Update) में इसके लिए 900 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इस एक्सप्रेस-वे पर खर्च होंगे 22,400 करोड़ रुपये -
वहीं, गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विन्ध्य लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि 320 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर लगभग 22,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway Update) के अंतिम बिंदु प्रयागराज से शुरू होकर सोनभद्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर समाप्त होगा। इसका निर्माण होने के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी। सरकार ने बजट (Budget 2025) में इसके लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
मेरठ और हरिद्वार से सीधा जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे -
इसके अलावा, गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को मेरठ और हरिद्वार से जोड़ने के लिए के विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए बजट में सरकार ने 50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके निर्माण के बाद गंगा एक्सप्रेसवे से काशी, प्रयागराज और हरिद्वार तीन तीर्थ स्थल कनेक्ट हो जाएंगे। एक रिपोर्ट में पता चला है कि 594 किलोमीटर लंबी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना पर लगभग 36,230 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसे वाहनों की 120 किलोमीटर की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साथ ही बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Rewa Expressway) के निर्माण के लिए सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपये रखे हैं।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कारीडोर परियोजना के लिए 461 करोड़ रुपये का प्रविधान भी सरकार ने किया है। इस परियोजना के अंतर्गत करीब 9.5 हजार करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है।
gold rate hike : रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचे सोने के भाव, जानिये 22 और 24 कैरेट के गोल्ड रेट
लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence in Lucknow) सिटी के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
साइबर सुरक्षा में टेक्नोलॉजी ट्रांसलेशन रिसर्च पार्क (Technology Translation Research Park) की स्थापना के लिए 3 करोड़ रुपये को मंजूर किया है।