home page

gold rate hike : रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचे सोने के भाव, जानिये 22 और 24 कैरेट के गोल्ड रेट

Gold-Silver Rate : फरवरी माह का तीसरा सप्ताह भी समाप्त होने वाला है, लेकिन अभी तक सोने की इन बढ़ती कीमतों से खरीददारों को राहत नहीं मिली है। सोना के भावों में बढ़ोतरी का दौर अभी भी जारी है। आज 19 फरवरी को तो सोने की रेट  रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचे हैं। अब सोना (Sone Chandi ka bhav) आम लोगों की पंहुच से बाहर होता नजर आ रहा है। वहीं, चांदी की कीमतों में भी उठा-पटक जारी है। आइए खबर में जानते हैं आज आपके शहर में 22 और 24 कैरेट के गोल्ड रेट क्या चल रहे हैं।

 | 
gold rate hike : रिकॉर्ड लेवल पर जा पहुंचे सोने के भाव, जानिये 22 और 24 कैरेट के गोल्ड रेट

HR Breaking News - (Gold Price)। इस वेडिंग सीजन में सोने व चांदी की डिमांड बढ़ गई है, जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ता साफ नजर आ रहा है। अब होली का त्योहार भी आना वाला है। ऐसे में अगर आप सोने (Aaj ka sona chandi ka bhav) व चांदी के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 19 फरवरी को सोने की कीमतों में फिर उछाल आया है। पिछले दो दिन की गिरावट के बाद आज फिर सोने (Gold-Silver Price, 19 february) के रेट रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए है।


 सोने-चांदी के ताजा भाव-


सोने में लगातार उछाल देखा जा रहा है। वहीं चांदी की कीमतों (Gold Rate Today in India) में पिछले कुछ दिन से ठहराव देखा जा रहा है। आज 19 फरवरी को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने प्रति दस ग्राम सोने के रेट (Sone Chandi ka Taja Bhav) 87 हजार को पार ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 80,000 रुपये तक पहुंच गए हैं। चांदी की बात करें तो आज 19 फरवरी 2025 को सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 1,00,400 प्रति किलो (silver price today) पर बिक रहे हैं।

देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम -


- दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत (Delhi Gold Price Today ) आज 87115  रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 79,865 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 86,965 रुपये  (Mumbai Gold Rate Today) है। वहीं 22 कैरेट सोना 79,715 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है।


- कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 79,712  रुपये प्रति 10 ग्राम  है तो 24 कैरेट सोने की कीमत 86,965  रुपये (Kolkata Gold Rate Today) प्रति 10 तोला बनी हुई है।
- चेन्नई में 22 कैरेट सोना 79,712 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, वहीं 24 कैरेट सोना 86,964  रुपये (Sone ka bhav Chennai Today) प्रति तोला है।


- अहमदाबाद में 79,765 रुपये ( Ahmedabad Gold Rate Today)तोले के हिसाब से 22 कैरेट सोना (22 carat gold price ) बिक रहा है। यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत 87,012 रुपये है। 

-लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,863 रुपये (Lucknow Gold Rate Today) और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,110 रुपये है। यह कीमत भी प्रति तोला के हिसाब से है।

- राजस्थान के जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,862 रुपये (Jaipur gold price Today) प्रति 10 ग्राम बनी हुई है और 24 कैरेट सोने का रेट 87,112 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 

- बिहार की राजधानी पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,768 रुपये (Patna Gold Rate Today) प्रति 10 ग्राम है। यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 87,011 रुपये पर ट्रेंड कर रही है। 

- हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,717 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 86,967 रुपये (Hyderabad gold rate Today) प्रति 10 ग्राम पर है।

- हरियाणा के गुरुग्राम में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,864 रुपये ( Gurugram Gold Rate Today) प्रति तोला व 24 कैरेट सोने का रेट 87,113 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

- बेंगलुरु में 24 कैरेट सोने की कीमत 86,966 रुपये (Sone ka bhav Bengaluru) और 22 कैरेट सोने की कीमत 79,714  रुपये प्रति 10 ग्राम है। 
- यूपी के नोएडा में 22 कैरेट सोने की कीमत 79,860 रुपये प्रति 10 ग्राम (Sone ka bhav Noida) है तो 24 कैरेट सोने की कीमत 87,113 रुपये प्रति तोला आंकी गई है।

खरीददारी से पहले सोने के रेट से रहें अपडेट -


हमेशा सोने की खरीददारी करने से पहले शुद्ध सोने की पहचान (how to check golg purity) करना जरूरी है। इस पर मोटी पूंजी लगती है इसलिए कहीं आप धोखाधड़ी का शिकार न हो जाएं, इसके लिए सोने पर लगे हॉलमार्क (gold hallmark) को जरूर चेक कर लें। हॉलमार्क सोने पर सरकारी गारंटी होती है। इसके सोने की शुद्धता व कैरेट अनुसार मार्क होते हैं। इन्हें देखकर ही सोना खरीदें व प्रतिदिन के सोने के रेट से अपडेट रहें।