home page

Haryana के इस शहर से हटाए जाएंगे 5 हजार ऑटो, इसके बाद पुराने वाहनों का नंबर

हाल ही में Haryana में पुराने वाहनों को लेकर एक जरूरी बात सामने आई है। प्रदेश के इय शहर से 5 हजार ऑटो ऑटो हटा दिए जाएंगे। साथ ही सड़कों पर पुराने वाहन नहीं दौड़ेगें।

 | 
Haryana के इस शहर से हटाए जाएंगे 5 हजार ऑटो, इसके बाद पुराने वाहनों का नंबर

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। एनसीआर में डीजल के 10 साल पुराने और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहन चलाने पर प्रतिबंध है। स्क्रैप नीति के तहत गुरुग्राम जिले से पुराने वाहनों को हटाने की शुरुआत की जाएगी। शुरुआत में पांच हजार ऑटो को हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Today Gold Bhav : हर रोज चढ़ रहा है सोना, हाईलेवल से ऊपर पहुंचे रेट


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्क्रैप नीति के तहत गुरुग्राम जिले से पुराने वाहनों को हटाने की शुरुआत की जाएगी। शुरुआत में पांच हजार ऑटो को हटाया जाएगा। साथ ही हरियाणा सरकार इलेक्टि्रक वाहनों को बढ़ावा दे रही है और बसों समेत अन्य सरकाररी वाहन खरीदे जा रहे हैं। एनसीआर में डीजल के 10 साल पुराने और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहन चलाने पर प्रतिबंध है।

ये भी पढ़ें : 600 दिन वाली FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, बैंक ने कहा ब्याज दरें इतनी ऊंची की बचत अपने आप करेगी फ्लाई


लोगों पर प्रभाव डालने के लिए बदला विजिलेंस का नाम


मनोहर लाल ने कहा कि विजिलेंस कई अलग-अलग विभागों में भी बनी हुई है। इसलिए भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोगों पर विभाग के नाम पर भी प्रभाव पड़े, इसलिए राज्य सतर्कता ब्यूरो का नाम एंटी क्रप्शन ब्यूरो रखा है। इसके अलावा विभागों में बनी विजिलेंस कमेटियां अपना काम करती रहेंगी। विजिलेंस का मतलब निगरानी है, लेकिन एंटी क्रप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार के मामलों में सीधी कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : गंदगी में भी पड़ी है ये चीज तो उठाने में बिल्कुल न करें देरी, मिनटों में बना देगी धनवान


 

News Hub