Delhi NCR के 8 गांवों में किसानों से खरीदी जाएगी 521 हेक्टेयर भूमि, जमीन बनेगी सोना, बनेगी टाउनशिप
HR Breaking News (NCR Township) राजधानी दिल्ली में विकास को तेज करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। अब सरकार NCR में एक नया शहर(NCR Township) बनाने पर तेजी से काम कर रही है।NCR में इस नई टाउनशिप को बसाने के लिए 8 गांवों में किसानों से 521 हेक्टेयर जमीन ली जाने वाली है। NCR में बसने वाली इस नई टाउनशिप में कई आधुनिक सुविधाएं मिलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं इस नई टाउनशिप के बारे में।
सलाहकार एजेंसी का हुआ चुनाव
GDA की ओर से अब नई हरनंदीपुरम टाउनशिप (Harnandipuram Township) को बसाने को लेकर काम तेज हो गया हैं। प्राधिकरण की तरफ से डीपीआर और लेआउट तैयार करने के लिए सलाहकार एजेंसी का चुनाव कर लिया गया है, जो अधिकारियों के सुझावों पर फर्स्ट फेज में 100 हेक्टेयर जमीन (GDA New Township Plan) की DPR और लेआउट तैयार उसका प्रदर्शन देगी। सलाहकार एजेंसी को प्रजेंटेशन देने के लिए 7 जनवरी तक का वक्त दिया गया है। ऐसे में करीब 100 हेक्टेयर भूमि के लिए डीपीआर और लेआउट का रफ ड्राफ्ट की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा सड़क, सीवर, जलापूर्ति, बिजली, हरित क्षेत्र और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी का प्रारंभिक ड्राफ्ट भी इसमे शामिल होगा।
इतने क्षेत्रफल में बसाया जाएगा नया शहर
सलाहकार एजेंसी द्वारा प्रेजेंटेशन देने के बाद GDA सलाहकार एजेंसी आखिरी डीपीआर को मंजूरी को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद इस नई टाउनशिप का काम आगे बढ़ेगा।
हरनंदीपुरम टाउनशिप (Facilities of Harnandipuram Township)को 521 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसाया जाएगा और इसका काम दो चरणों में वितरित होग। इसके लिए भूमि मालिकों से आठ गांवों की जमीन (DPR of GDA's new township) ली जाएगी, जिसमें पहले चरण के लिए 5 गांव की 350 हेक्टेयर जमीन का भूमि अधिग्रहण होगा।
इतनी जमीन का हुआ बैनामा
GDA की ओर से अब तक लगभग 55 हेक्टेयर जमीन का डीड ऑफ सेल (Deed of Sale of Land) किया जा चुका है। वहीं, 115 हेक्टेयर भूमि पर किसान इच्छुक हो गए हैं, जिसके बाद अब जल्द डीड ऑफ सेल होगा। प्राधिकरण की ओर से फर्स्ट फेज को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
एजेंसी की ओर से प्रेजेंटेशन में 100 हेक्टेयर क्षेत्र को बसाने की पूरी रूपरेखा रखी जाएगी, जिसके बाद एजेंसी की ओर से डीपीआर और लेआउट तैयार किया जाएगा, जिसमें आधारभूत स्ट्रक्चर का डिजाइन भी शामिल है।
नई टाउनशिप में मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
DPR के तहत इस नई टाउनशिप (new township In UP) में कई सुविधाओं को मौजुद कराया जाएगा। इन सुविधाओं में ड्रेनेज सिस्टम, आवासीय व व्यावसायिक भूखंड, स्वास्थ्य सेवाएं, चौड़ी सड़कें, हरियाली क्षेत्र, शैक्षणिक और सामाजिक सुविधाओं के लिए स्थान आदि शामिल है। पूरे प्लान के तहत इस नई टाउनशिप में बेहतर और सुलभ सुविधाएं लोगों को मौजुद कराई जाएंगी।
इस नई टाउनशिप में आधुनिक सुविधांए (Modern facilities in township) देने के लिए आगामी फाइनेंशियल ईयर में 1200 करोड़ रुपये जमीन खरीद पर खर्च किए जाने वाले हैं, जिसमे से 400 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत शासन से मिले हैं और 800 करोड़ रुपये जीडीए की ओर से खर्च किए जाएंगे।
