home page

Delhi के 6 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, यहां रहते हैं देश के 50 से ज्यादा अरबपति

Delhi Property Rate : दिल्ली में प्रॉपर्टी के रेट लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां पर प्रॉपर्टी खरीदना आमलोगों के बस की बात नहीं है। दिल्ली के इन इलाकों में देश के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा अरबपति रहते हैं। इन इलाकों में प्रॉपर्टी (property rates in delhi) खरीदने पर बूढ़ों के भी पसीने छूट जाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं दिल्ली के छह सबसे महंगे इलाकों के बारे में।

 | 
Delhi के 6 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, यहां रहते हैं देश के 50 से ज्यादा अरबपति

HR Breaking New - (Delhi property rates)। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में घर खरीदने का सपना केवल सपना ही रह जाता है। दिल्ली में लगभग सभी इलाके ऐसे हैं, जहां घर प्रोपर्टी खरीदना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है। यहां 6 इलाके तो ऐसे हैं जहां पर प्रॉपर्टी (Delhi Expensive Areas) की कीमत सातवें आसमान को छु रही है। 
यहां आमलोगों की घर प्रोपर्टी खरीदने में बैंक होम लोन भी आपकी कोई मदद नहीं कर सकता। यहां हाई क्लास लोगों का रहन सहन है, जिसमें से देश के लगभग 50 अरबपतियों का घर है। इसकी वजह से आप इन इलाकों में प्रोपर्टी के रेट का अंदाजा लगा सकते हैं।

पृथ्वीराज रोड भी हैं शामिल-

पृथ्वीराज रोड दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों (most expensive areas) में शामिल किया जाता है। लुटियंस दिल्ली के केंद्र में स्थित यह इलाका सबसे शानदार आवासिय इलाकों में शामिल है। यह राजनेताओं, उद्योगपतियों और हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों का एक प्रमुख आवासीय इलाका है। इस क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर हरियाली फैली हुई है और यहां पर सफदरजंग मकबरे जैसे प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को भी स्थित किया गया है।
 इस इलाके (lutyens property rate) को विशाल बंगलों और आलीशान प्रॉपर्टी के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको कई बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिल जाती है। यहां बेहतरीन सुविधाएं और सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है। यहां पर एक गज जमीन की कीमत भी करोड़ों में हैं। 

जोर बाग भी है शानदार-

दिल्ली के जोर बाग इलाके में आपको हुमायूं के मकबरे (Humayun's Tomb) और सफदरजंग मकबरे जैसे प्रमुख ऐतिहासिक स्मारक देखने को मिल जाएगी। ऐसे में अगर आप इस इलाके में रहते हैं तो ये आपके लिए काफी शानदार विक्लप हो सकता है। इस इलाके को अरबपतियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। 
दिल्ली के सबसे हरे-भरे इलाकों में से एक लोधी गार्डन (lodhi garden property rate) भी इस इलाके के करीब है। ये सब चीजे इस इलाके के आकर्षण को बढ़ाती है। इस इलाके में बॉलीवुड हस्तियां, राजनेता और व्यवसाय करने वालों लोग ज्यादातर रहते हैं। खान मार्केट जैसे चहल-पहल वाले कॉमर्शियल मार्केट भी इस इलाके से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद है। इस क्षेत्र में आपको बेहतरीन कनेक्टिविटी मि जाता है।

AIIMS अस्पताल जैसे टॉप मेडिकल कॉलेज का इलाका-

डिफेंस कॉलोनी में आपको AIIMS अस्पताल (AIIMS Hospital) जैसे टॉप मेडिकल कॉलेज मिज जाएंगे। दक्षिण दिल्ली के केंद्र में स्थित डिफेंस कॉलोनी अरबपतियों द्वारा काफी पसंद की जाती है। इस इलाके में भारत के कुछ सबसे धनी परिवार रहते हैं। इस इलाके में प्रसिद्ध रेस्टोरेंट जैसे महत्वपूर्ण स्थल भी देखने को मिल जाते हैं। 


हाई नेटवर्थ वाले लोगों के बीच ये इलाका काफी ज्यादा फैमस है। डिफेंस कॉलोनी (Defense Colony property price) मेट्रो के जरिए दिल्ली के दूसरे इलाकों से आसानी से जुड़ा हुआ है, इसकी वजह से इस इलाके को ये और भी महंगा करता है। यहां स्पेशियस स्वतंत्र घर और आलीशान अपार्टमेंट है। इस इलाके में घर की कीमत करोड़ों में हैं।

मॉडल टाउन भी हैं काफी महंगा-

दिल्ली के दक्षिणी हिस्से को पारंपरिक रूप से सबसे महंगा इलाका माना जाता है। दिल्ली के उत्तरी हिस्से में स्थित मॉडल टाउन (Model Town me property rate) दिल्ली के अरबपतियों के रहने की एक प्रमुख जगह है। DLF समूह द्वारा विकसित, मॉडल टाउन दिल्ली के पहले आवासीय इलाकों में से एक था, यहां पर प्राइवेट तौर डेवेलपमेंट हुआ है और तब से यहां सरकारी अधिकारियों, व्यापारियों और मशहूर हस्तियों का केंद्र बन गया है।


 इस इलाके (expensive area in delhi) में इंडिपेंडेंड घरों और बड़े अपार्टमेंट का एक प्रभावशाली मिश्रण माना गया है। पिछले कुछ सालों में बढ़ती लोकप्रियता की से यहां पर प्रॉपर्टी के रेट लगातार बढ़ रहे हैं।

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी भी हैं शुमार-

दक्षिण दिल्ली में स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (NFC me property rate) को भी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में शामिल किया गया है। इस इलाके में प्रॉपर्टी की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। इस इलाके में बड़ी संख्या में प्रभावशाली व्यवसायियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों रहती है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का वातावरण भी काफी शांत है। यहां पर आपको चौड़ी सड़के देखने को मिल जाएगी। 


इस वजह से इस इलाके को अरबपतियों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। एनएफसी आधुनिक अपार्टमेंट (apartment price in delhi) से लेकर इंडिपेंडेंट घरों और बंगलों तक यहां पर आपको प्रॉपर्टी के कई विकल्प देखने को मिल जाते हैं। यह इलाका प्रमुख व्यावसायिक जिलों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

पंचशील पार्क हैं महंगा-

दिल्ली के दक्षिणी भाग में स्थित पंचशील पार्क (Panchsheel Park me property) हरियाली से घिरा हुआ है। इस इलाके में हौज खास फॉरेस्ट और हौज खास डिस्ट्रिक्ट पार्क को शामिल किया गया है। इस इलाके में कई बड़े अपार्टमेंट, स्वतंत्र फ्लोर और बड़े बंगले हैं। इनमें से कई घरों में हरे-भरे बगीचे और प्राइवेट आंगन हैं। इस इलाके का वातावरण भी काफी शांत हैं। 


दिल्ली (Delhi property price) जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जो लोग शांती पसंद करते हैं वो इस इलाके में प्रॉपर्टी की खरीदी करते हैं। इसके अलावा, पंचशील पार्क को अक्सर दक्षिण दिल्ली का राजनयिक जिला कहा जाता है। यहां पर भी प्रॉपर्टी के रेट सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं।