7th pay commission : नए वेतन आयोग और टैक्स छूट के बाद सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन
7th pay commission :केंद्र सरकार समय-समय पर कर्मचारियों के लिए कदम उठाती रहती है। केंद्रीय कर्मचारियों को हाल ही में 8वें वेतन आयोग (7th pay commission) की मंजूरी देकर सरकार ने बढ़ा तोहफा दिया है, उसके बाद कर्मचारियों के लिए टैक्स छूट का तोहफा दिया गया है, ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार एक और तोहफा लेकर आई है, जिससे सैलरी और पेंशन में बढ़ौतरी होगी।
HR Breaking News (7th pay commission update) केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 7वां वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है। कर्मचारियों के लिए न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है तो अधिकत सैलरी ढाई लाख रुपये प्रतिमाह है। ऐसे में कर्मचारियों को सरकार की ओर से एक और तोहफा मिलने जा रहा है। जिससेक र्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बंपर बढ़ौतरी होगी।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई गुड न्यूज
केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज आई है। 7वां वेतन आयोग (7th pay commission salary hike) के तहत सैलरी पा रहे कर्मचारियों के लिए सरकार जल्दी ही महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा करने जा रही है। होली से पहले एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को तगड़ा फायदा होने की उम्मीद है।
कब होगी सैलरी बढ़ौतरी की घोषणा
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग के गठन की घोषणा जनवरी में की है। इसके बाद फरवरी शुरू होत ही बजट में 12.75 लाख रुपये तक की आय को आयकर मुक्त कर दिया गया। अब मार्च में नंबर महंगाई भत्ते (7th pay commission DA) में बढ़ौतरी का है। सरकार होली के नजदीक महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा कर सकती है। होली 14 मार्च को है। ऐसे में इससे पहले ही घोषणा होना संभव है।
कितना होगा महंगाई भत्ते में इजाफा
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ते (7th pay commission DA update) को संसोधित करती है। कर्मचारियों के खाते में सैलरी बढ़ौतरी की घोषणा आम तौर पर दिवाली या होली से पहले होती है। यह घोषणा मार्च और अक्तूबर के आसपास ही की जाती है। वहीं, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी और जुलाई से लागू होता है। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स की महंगाई राहत में 3 से 4 फीसदी के इजाफे की उम्मीद है। फिलहाल कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।
49 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स को फायदा
केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में अंतिम बढ़ौतरी अक्तूबर में की गई थी। कर्मचारियों के डीए में 3% का इजाफा किया गया था। इससे पहले मार्च में 4% की बढ़ौतरी हुई थी। एआईसीपीआई के आंकड़ों पर महंगाई भत्ता निर्धारित किया जाता है। इससे देश में करीब 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख के करीब पेंशनर्स को लाभ होता है।
सैलरी में होगी बंपर बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों (7th pay commission) की सैलरी बढ़ौतरी उनकी बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगी। अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 51,600 रुपये है तो अभी उनका डीए 27,348 रुपये होगा। वहीं, अगर डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो उसका डीए बढ़कर (DA Hike) 29,412 रुपये हो जाएगा।
इसके साथ ही कर्मचारियों को जनवरी से एरियर भी मिलेगा। पेंशन में भी इसी प्रकार बढ़ौतरी होगी और पेंशनर की मूल पेंशन 9,000 रुपये है तो उसे डीआर के रूप में 4,770 रुपये मिलते हैं। अगर डीआर में 4 फीसदी इजाफा होता है तो उसे महंगाई राहत के 5,130 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
