Delhi-NCR में 2254 करोड़ रुपये से बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन, 1.25 लाख यात्रियों को होगा लाभ
HR Breaking News -(Delhi NCR Metro ) पिछले कुछ समय में दिल्ली-एनसीआर में नए मेट्रो स्टेशन के निर्माण को लेकर कवायद चल रही है और अब इसी बीच दिल्ली वालों को मेट्रो कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है।अब दिल्ली में 8 नए मेट्रो स्टेशन (Delhi NCR Metro ) का निर्माण किया जाना है, जिसमे 2254 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में नया मेट्रो कॉरिडोर कहां बनाया जाने वाला है।
इतनी आएगी मेट्रो कॉरिडोर की लागत
बता दें कि नोएडा मेट्रो का विस्तार (Noida Metro Extension) बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक होना है। इस बारे में NMRC ने हाउसिंग मंत्रालय में प्रोजेक्ट को दर्शाया है। इस कॉरिडोर के विस्तार के लिए 8 स्टेशन शामिल हैं और लागत लगभग 2254 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती है। इसका फायदा यह होगा कि इससे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा यात्रा आसान हो जाएगी। जैसे ही इस प्रोजेक्ट (Delhi New Project)को मंजूरी मिलती है तो इसके बाद निर्माण शुरू होगा।
प्रोजेक्ट को लेकर सरकार ने दिखाई हरी झंडी
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) की ओर से एक्वा लाइन के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्रालय में इस प्रस्ताव की प्रजेंटेशन हो चुकी है और अभी इसके लिए सरकार की ओर से हरी झंडी दिखाई जा चुके हैं। अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार होता है तो इससे अगले कुछ दिनों में इस परियोजना को आधिकारिक मंजूरी मिल सकती है।
कौन से रूट होंगे शामिल
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के प्रबंध का कहना है कि हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स मंत्रालय में इस नए मेट्रो कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor) को लेकर एक जरूरी प्रजेंटेशन दिया। प्रजेंटेशन के तहत उन्होंने कॉरिडोर की वायबिलिटी, अनुमानित यात्री संख्या, संभावित लाभ-हानि और कुल लागत जैसी कई चीजेां पर विस्तार के बारे में जानकारी दी है। जो योजना प्रस्तावित की गई है, उसके तहत कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने वाले हैं और
इन 8 मेट्रो स्टेशन में बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर‑44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर‑97, सेक्टर‑105, सेक्टर‑108, सेक्टर‑93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज का नाम शामिल है। बता दें कि इस रूट का आखिरी स्टेशन सेक्टर‑142 होगा। इसके साथ ही इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2,254.35 रुपये करोड़ आने की संभावना है।
इस तरह से कॉरिडोर से बढ़ेगी सुविधा
जैसे ही ये नया रूट (Delhi New Metro Route) पूरा होता है तो उसके पूरे होने के बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को आने जाने में काफी राहत मिल सकेगी। अभी यात्रियों को फिलहाल सेक्टर‑51 मेट्रो स्टेशन पर उतरकर NMRC सेक्टर‑52 स्टेशन तक जाना पड़ता है और इसके बाद परी चौक के लिए मेट्रो पकड़नी पड़ती है। लेकिन अब इस नए कॉरिडोर के विस्तार के बाद बोटैनिकल गार्डन से सीधे सेक्टर‑142 तक का सफर यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा।
इतनी होगी अनुमानित यात्रियों की संख्या
जानकारी के लिए बता दें कि इस रूट (Botanical Garden to Sector 142) पर रोजाना 1 से 1.25 लाख यात्रियों के यात्रा करने की अनुमान जातया है। इसके लिए डीपीआर पांच साल पहले तैयार कर ली गई थी और पांच साल पहले तैयार की गई DPR को आधार मानकर यह रूट यात्री सुविधा और लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्टिंग सुविधाओं में सुधार के लिहाज से एक जरूरी कदम माना जा रहा है।
जानिए क्या होगा आगे का प्रोसेस
अब कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida metro connectivity) डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी लंबे अतिरिक्त मेट्रो रूट को लेकर मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस ट्रैक पर दो नए स्टेशन, जुनपत और बोड़ाकी का निर्माण किया जाएगा। इस बोड़ाकी स्टेशन को एक बड़े टर्मिनल स्टेशन के रूप में विेकसित करने का प्लान है जिससे इस क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क (metro tender process) की कार्यक्षमता और यात्री सुविधा को एक नया रास्ता मिल सकेगा। भले ही यह नेटवर्क छोटा होगा, लेकिन इस छोटे विस्तार की अनुमानित लागत तकरीबन 416 रुपये करोड़ रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक एनएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी पत्र मिल जाता है तो इससे टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे यात्रियों को जल्द से जल्द इस मेट्रो सेवा का लाभ मिल सकेगा।
