8th Pay Commission : कर्मचारियों के लिए जरूर खबर, इस दिन होगा 8वें वेतन आयोग का गठन
8th CPC salary hike :7वें वेतन आयोग की अवधि 1 जनवरी 2026 को समाप्त हो जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले दिनों 8वें वेतन आयोग का गठन करने का ऐलान किया था। अब 8वें वेतन आयोग (8th CPC latest update) के अधिकारिक गठन की तारीख को लेकर भी अपडेट आया है। आइए विस्तार से जानते हैं कि 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी और यह कब गठित होगा।

HR Breaking News - (new pay commission)। बढ़ती महंगाई और जरूरतों की बढ़ती लागत को देखते हुए केंद्र सरकार ने हाल ही में 8वें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था। इस ऐलान के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों में नया उत्साह देखा जा रहा है।
8वें वेतन आयोग (new pay commission) के तहत बढाई जाने वाली सैलरी को लेकर भी केंद्र सरकार की ओर से रुख सपष्ट कर दिया गया है। खबर में जानिये 8वें वेतन आयोग के लेकर पूरी डिटेल।
आयोग के गठन के बाद इस दिन सौंपी जाएगी रिपोर्ट -
नेशनल काउंसिल के जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी स्टाफ शिव गोपाल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission calculator) की टाइमलाइन और सैलरी इंक्रीमेंट को लेकर चर्चा की गई है। 8वें वेतन आयोग को 15 फरवरी, 2025 तक गठित करने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
इसके साथ ही आयोग (Central government employees pay) की रिपोर्ट 30 नवंबर तक फाइनल हो जाएगी और सरकार दिसंबर में इसकी समीक्षा करेगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि देश में नया वेतन आयोग जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा।
जानिये वेतन में होगी कितनी बढ़ौतरी -
केंद्र सरकार द्वारा अगले वेतन आयोग के तहत 1.92 से लेकर 2.08 प्रतिशत तक फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) लागू किया जा सकता है। इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा नए वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर को 2.86 किया जा सकता है। अगर केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.86 के हिसाब से कर देती है तो इसकी वजह से कर्मचारियों के वेतन (basic salary hike) में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।
2.86 फिटमेंट फैक्टर होने पर इतना होगा वेतन-
अगर केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए 2.86 प्रतिशत तक फिटमेंट फैक्टर (fitment factor hike in 8th CPC) को मंजूरी दे देती है तो इसकी वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मंथली सैलरी को भी बढ़ा दिया जाएगा। इसके तहत कर्मचारियों की मंथली बेसिक को 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 51,480 रुपये तक किया जा सकता है। इसके अलावा फिटमेंट फैक्टर 2.86 प्रतिशत हो जाने पर पेंशनभोगियों (Pension hike in 8th CPC) की पेंशन को भी 9 हजार रुपये से बढ़ाकर 25,740 रुपये किया जा सकता है।
1.92 फिटमेंट फैक्टर होने पर इतनी होगी सैलरी-
अगर सरकार कर्मचारियों के लिए 1.92 के फिटमेंट फैक्टर (fitment factor role in salary) को मंजूरी देती है, तो इसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को 18 हजार रुपये से बढ़कर 34,560 रुपये (salary hike in 8th CPC) तक कर दिया जा सकता है। इसके अलावा, इस फिटमेंट फैक्टर पर पेंशनभोगियों की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 17,280 रुपये हो सकती है जोकि कर्मचारियों को महंगाई से राहत दिलाने में काफी मददगार होगी।