home page

8th Pay Commission : 1 करोड़ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हो जाएगा 0, बदल जाएगा पूरा कैलकुलेशन

8th pay commission :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत जीरो हो जाएंगे। इससे देश में कार्यरत करीब 50 लाख कर्मचारियों और सेवानिवृत्त करीब 65 लाख पेंशनर्स को सीधा फर्क पड़ेगा।

 | 
8th Pay Commission : 1 करोड़ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हो जाएगा 0, बदल जाएगा पूरा कैलकुलेशन 

HR Breaking News (8th pay commission) केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन के गठन की घोषणा जनवरी 2025 में की गई थी। इसके बाद अब 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया जारी है। 8वें वेतन आयोग के जनवरी 2026 में लागू होने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। मई में ही नए वेतन आयोग की टीम गठित होने का अनुमान है।  

 

 

8वें वेतन आयोग में किया जाएगा संशोधन 


1 केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशनधारकों (Pensioners)की सैलरी और उनको मिलने वाले भत्तों में संशोधन किया जाएगा है। ऐसा तभी होगा जब वेतन आयोग की (Pay commission) की सिफारिशें लागू होंगी। इस बार मोदी सरकार सबसे कम समय में नए वेतन आयोग को लागू कर रिकॉर्ड बना सकती है।  

 


महंगाई भत्ता हो जाएगा जीरो
 

8वें वेतन आयोग (8th pay commission) में 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता शून्य(0 )हो जाएगा। नए वेतन आयोग में इसकी गणना भी बदल जाएगी। वहीं, कर्मचारियों की मांग है कि महंगाई भत्ते को हर तीन महीने में संशोधित किया जाए।  

 

मर्ज हो जाएगा महंगाई भत्ता


जनवरी 2026 तक महंगाई भत्ता (DA) 61 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। अगर तब तक नया वेतन (Dearness allowance) आयोग लागू होता है तो उसके बाद नियमानुसार कर्मचारियों को मिलने वाला DA भी शून्य (0) करके बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा। 8वें वेतन आयोग के बाद भी यही होगा। अगर लागू नहीं होता है तो भी इसको मर्ज करने की मांग तेज है। 

 

 

कितने प्रतिशत महंगाई भत्ता होगा मर्ज


कर्मचारियों के बीच चर्जा है कि पूरा डीए मर्ज नहीं किया जाएगा। केवल 50 फीसदी डीए ही बेसिक सैलरी में मर्ज किया जाएगा। इससे ऊपर के 11 फीसदी को मर्ज नहीं किया जाएगा।

हालांकि इसपर अंतिम फैसला सरकार को होगा। 8वें वेतन आयोग (8th pay commission)की ओर से भी ये सिफारिश की जा सकती है कि कितने प्रतिशत डीए को सैलरी में समायोजित किया जाए। 

 

बेसिक सैलरी में जुड़ेकर ये हो जाएगी सैलरी 


8वें वेतन आयोग (8th pay commission) में महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में जोड़ा जा सकता है। पहले महंगाई भत्ता 50% या उससे ज्यादा होने पर इसे नए वेतन आयोग में जोड़ने का प्रावधान था।

अब अनुमान है कि 2026 तक महंगाई भत्ता 61 प्रतिशत हो जाएगा, लेकिन इसमें से सरकार केवल 50 प्रतिशत को मर्ज कर बेसिक सैलरी में 50 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है। यानी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये से बढ़कर 27 हजार रुपये हो जाएगी।

 

बदल जाएगा पूरा कैलकुलेशन


महंगाई भत्ते को मर्ज करने के साथ साथ इस बार नए वेतन आयोग (8th pay commission)में महंगाई की गणना का बेस ईयर भी बदल  सकता है। फिलहाल बेस ईयर 2016 है। नए वेतन आयोग में यह 2026 हो सकता है।

इससे सैलरी का स्ट्रक्चर पूरी तरह से बदल जाएगा। वहीं, नया वेतन आयोग लागू होने पर महंगाई भत्ते की गणना को 0 से शुरू किया जाएगा।