home page

8th Pay Commission : नए वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी, क्या बढ़ेगा हाउस रेंट अलाउंस, जान लें अपडेट

New Pay Commission : कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। नए वेतन आयोग में टर्म और रेफरेंस को मंजूरी मिल गई है। देश के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए नए वेतन आयोग का गठन किया जा रहा है। 

 | 
8th Pay Commission : नए वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी, क्या बढ़ेगा हाउस रेंट अलाउंस, जान लें अपडेट

HR Breaking News (Salary Hike 8th pay commission) देश में नए वेतन आयोग का इंतजार अब खत्म हो रहा है। 18 महीने में नए वेतन आयोग को लागू किया जाएगा। नए वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों के मन में जो असमंजस थी अब वह दूर होती दिख रही है। नए वेतन आयोग में जल्द ही कर्मचारियों के लिए बड़े अपडेट आते दिख रहे हैं। 

 

 

क्या होगा नए वेतन आयोग
 

केंद्रीय कर्मचारियों (Center Employees) के लिए नए वेतन आयोग में काफी बदलाव किए जाएंगे। कर्मचारियों के लिए सैलरी और पेंशन की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन (Salary and pension) के संशोधन का लाभ दिया जाएगा। कर्मचारियों के लिए यह भी सूचना आ रही है कि अभी 18 महीने में इसको लागू किया जाएगा। 


 
कब से लागू होगा नया वेतन आयोग
 

नए वेतन आयोग (New Pay Commission) का गठन होने में देरी अवश्य होगी, लेकिन नए वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से ही लागू माना जाएगा। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी (Salary Hike) में जितना समय लगेगा, उसके बदले में कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा। एरियर के पैसे से कर्मचारियों को काफी लाभ भी मिलेगा।  

किन चीजों पर पड़ेगा प्रभाव
 

नए वेतन आयोग (New Pay commission) को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें हाउस रेंट अलाउंस बढ़ जाएगा। डीए जीरो हो जाएगा। वहीं यात्रा, शिक्षा और चिकित्साह भत्ता भी बढ़ सकता है। कर्मचारियों की सैलरी में इससे तगड़ा इजाफा होगा। 

क्या होती है संदर्भ की शर्तें
 

8वें वेतन आयोग में संदभी की शर्तों (Term of Reference) को मंजूरी मिल चुकी है। केंद्रीय कर्मचारियों को जो वेतन मिलेगा उसको तय करने में संदर्भ की शर्तें काफी अहम रहने वाली हैं। भत्ता और बाकी सुविधाएं मौजूदा हालात के हिसाब से देखे जाएंगे। टर्म ऑफ रेफरेंस मंजूर हो चुका है। सैलरी को देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए लागू किया जाएगा। 

कौन है नए वेतन आयोग का सर्वे सर्वा
 

नए वेतन आयोग में काम का जिम्मा पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई को दिया गया है। दो को सदस्य भी बनाया गया है। तीन मेंबर्स की कमेटी मिलकर सैलरी की समीक्षा करेगी। कर्मचारियों के लिए 30-35 प्रतिशत तक सैलरी में इजाफा होने की उम्मीद है। कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 33 से 44 हजार रुपये प्रति महीना तक हो सकती है।