8th Pay Commission : 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 57 लाख पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, आठवें वेतन आयोग पर आया बड़ा अपडेट

HR Breaking News - (8th CPC update)। जब से केंद्र सरकार की ओर से नए वेतन आयोग के गठन की घोषणा की गई है, तब से ही देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों (central employees news) और 57 लाख पेंशनर्स में इसे लागू होने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। अब सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th CPC benefits) को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। इसके लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को कई फायदे मिलेंगे। खबर में जानिये सरकार की ओर से आए इस सबसे बड़े अपडेट के बारे में।
कितनी आगे बढ़ी नए वेतन आयोग की प्रक्रिया-
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अब केंद्र सरकार (center govt update) ने नए वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया को लेकर कई कदम उठाए हैं। आयोग के सलाहकारों और अध्यक्ष पद सहित 42 पदों को भरने की प्रक्रिया (8th CPC process) सरकार की ओर से शुरू कर दी गई है। अब जल्द ही संदर्भ की शर्तों (Term of refference) को तैयार किया जाएगा। मई माह में नए वेतन आयोग की कई प्रक्रियाएं पूरी किए जाने की संभावनाएं हैं।
किया जा चुका परिपत्र जारी-
अप्रैल माह में नए वेतन आयोग का गठन (8th pay commission formation) होने की चर्चाएं थी, जिसमें थोड़ी देरी हो सकती है। हालांकि 21 अप्रैल को वित्त मंत्रालय के तहत व्यय विभाग (DEO) ने 8वें वेतन आयोग में 40 कर्मचारियों (central employees news) की नियुक्ति के लिए दो परिपत्र भी जारी किए थे।
इनमें से अधिकांश पद प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाएंगे। इनके अलावा नए वेतन आयोग (new central pay commission) के अध्यक्ष और दो अन्य प्रमुख सदस्यों को भी चुना जाना है। उम्मीद है इनकी घोषणा भी जल्द की जाएगी। इसके बाद 8वें वेतन आयोग का गठन हो जाएगा।
यह है सरकार का कहना-
नए वेतन आयोग के लिए दो निदेशकों या उप सचिवों, तीन सीनियर सचिवों और 37 अन्य की नियुक्ति की जाएगी। इन सदस्यों को संदर्भ शर्तें क्लियर होने पर आगे का कार्य सौंपा जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th CPC kab lagu hoga) की संदर्भ शर्तों को लेकर किसी तरह की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। इसके गठन को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। बाह्य सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि नए वेतन आयोग की तैयारियां सरकार (govt update on new CPC) ने तेजी से शुरू कर दी हैं।
पहले इतने सदस्य किए थे नियुक्त-
छठे व सातवें वेतन आयोग के कुल सदस्यों की बात करें तो छठे वेतन आयोग (6th pay commission) में चेयरमैन समेत चार सदस्य थे और सचिवालय में 17 लोग शामिल थे। इस आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बी.एन. श्रीकृष्ण थे। इसके अलावा सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) में 4 प्रमुख सदस्यों सहित कुल 45 लोग शामिल थे। इनमें चेयरमैन, 18 सचिवालय कर्मचारी, 16 सलाहकार और 7 अन्य कर्मचारी शामिल थे। 7वें वेतन आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार माथुर थे। अब 8वें वेतन आयोग (8th pay commission news) में 7वें वेतन आयोग की अपेक्षा कम ही सदस्य होंगे।
कर्मचारियों व पेंशनर्स को होगा लाभ-
नए वेतन आयोग के लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स (pensioner's news) को सीधा लाभ होगा। जब 8वां वेतन आयोग लागू होगा तो कर्मचारियों की सैलरी व पेंशनर्स की पेंशन को संशोधित किया जाएगा। इनको मिलने वाले अन्य भत्तों (allowances in 8th CPC) पर भी असर पड़ेगा। नए वेतन आयोग के लागू होने पर डीए भी बेसिक सैलरी में मर्ज किया जा सकता है।