home page

8th Pay Commission : अब इस फॉर्मूले से बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, वेतन हो जाएगा डबल

Basic Salary Hike Update : आठवें वेतन आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारी इसके लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को नए फॉर्मूले के तहत बढ़ाया जाएगा। जिसके तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में मूल वेतन में तगड़ा इजाफा होगा। 

 | 
8th Pay Commission : अब इस फॉर्मूले से बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, वेतन हो जाएगा डबल

HR Breaking News - केंद्र सरकार ने जनवरी महीने में 8वें वेतन आयोग के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। सरकार के इस फैसले का लाभ 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा। हालांकि, अभी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन नहीं हुआ है। इसे लागू करने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि कर्मचारी यह जानना चाहते हैं कि नए वेतन आयोग (New Pay Commission) के तहत उनकी न्यूनतम बेसिक सैलरी  (Basic Salary Hike) में कितना इजाफा होगा? अब इसे लेकर एक फॉर्मूला सामने आया है, जिससे यह हिसाब लगाया जा रहा है कि लेवल 1 से 10 तक के कर्मचारियों के मूल वेतन में कितनी वृद्धि होगी। चलिए जानते हैं - 

 

क्‍या है एक्रोयड फॉर्मूला? 

 

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी हाइक (Basic Salary Hike) के लिए एक्रोयड फॉर्मूले  का इस्तेमाल किया जाएगा। यह फॉर्मूला डॉ वालेस एक्रोयड (Ackroyd Formula) ने बनाया था, जिसे महंगाई और कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी बेसिक सैलरी को तय करने के लिए तैयार किया गया था।  इस फॉर्मूले को बनाते वक्त भोजन, कपड़े और मकान जैसी कर्मचार‍ियों की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दिया गया। 15वें भारतीय श्रम सम्मेलन (ILC) ने 1957 में एक कर्मचारी, उनके जीवनसाथी और दो बच्चों के लिए न्यूनतम सैलरी स्थापित करने के लिए इस फॉर्मूले को अपनाया था। 
 


7वां वेतन आयोग में इस फॉर्मूले से बढ़ी सैलरी - 

एक रिपोर्ट के मुताबिक 7वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन को एक्रोयड फॉर्मूले (Ackroyd Formula) का इस्तेमाल करते हुए निर्धारित किया गया है। कर्मचारियों के मूल वेतन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया। जोकि वर्तमान में कर्मचारियों को मिल रहा है। 

साल 2016 में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें शुरू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और पेंशन को संशोधन करने के लिए 1.86 फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor Updated) को बढ़ाकर 2.57 किया गया था। इस फिटमेंट फैक्टर और एक्रोयड फॉर्मूले पर आधारित वेतन मैट्रिक्स 2016 में 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के लागू होने के बाद से लागू है। 

8वें वेतन आयोग के तहत इतनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी? 

उम्मीद की जा रही है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत भी एक्रोयड फार्मूला (Ackroyd Formula) अपनाया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को आज के महंगाई के हिसाब से उचित है या नहीं? कर्मचारी संगठन 2.86 फिटमेंट फैक्टर की मांग कर रहे हैं। 


माना जा रहा है कि सरकार 1.92 से 2.86 के बीच फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) पर विचार कर सकती है। अगर 2.86 फिटमेंट फैक्टर को तय किया जाता है, तो सरकारी कर्मचारियों के लिए  संभावित बेसिक सेलरी (Basic Salary Hike) 51,480 रुपये मंथली तक बढ़ सकती है, जोकि मौजूदा समय में 18,000 रुपये प्रति माह से ज्यादा है। इसके अलावा पेंशन में 9,000 रुपये से 25,740 रुपये की वृद्धि हो सकती है।