8th pay commission salary hike : फिटमेंट फैक्टर पर खींचतान, जानिये केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितना होगा इजाफा

HR Breaking News - (8th Pay Commission )। केंद्रीय कर्मचारियों में नए वेतन आयोग के तहत सैलरी और पेंशन में बढ़ौतरी को लेकर खूब उत्साह बना हुआ है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों में फिटमेंट फैक्टर को लेकर खूब चर्चांए हो रही है, क्योंकि फिटमेंट फैंक्टर के आधार पर ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को तय किया जाता है। इन चर्चाओं में बताया जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor hike) में बढ़ोतरी से वेतन में बेसिक सैलरी डबल हो जाएगी। आइए जानते हैं नए पे कमीशन के लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ौतरी होगी।
कितना होना चाहिए फिटमेंट फैक्टर
नेशनल काउंसिल-ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (National Council-Joint Consultative Machinery) के सचिव का कहना है कि इस नए पे कमीशन में फिटमेंट फैक्टर पिछली बार से कम नहीं होना चाहिए। अभी वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Facttor kya hai)2 .57 चल रहा है। उनके अनुसार फिटमेंट फैक्टर कम से कम 2.57 या इससे भी अधिक होना चाहिए।
सैलरी में होगा कितना इजाफा-
सचिव का कहना है कि इस नए कमीशन के तहत फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor in 8th pay commission)2.86 होना चाहिए। उनका कहना है कि अगर इस बार नए पे कमीशन के तहत फिटमेंट फैक्टर 2.86 होता है तो इससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike Under 8th Pay Commission)18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये हो सकती है। वहीं, पेंशनभागियों की पेंशन में भी इससे अच्छी खासी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। इस फिटमेंट फैक्टर के तहत कर्मचारियों का न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 36,000 रुपये हो सकती है। यानी की फिटमेंट फैक्टर में बढ़ौतरी से सैलरी और पेंशन में 4 गुना बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।
कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अुनसार एक जानकार का कहना है कि नए पे कमीशन के तहत 2.86 का फिटमेंट फैक्टर मांगना बहुत ज्यादा है। सुत्रों के अनुसार फिटमेंट फैक्टर में इतनी बढ़ौतरी होना मुश्किल है। उनका कहना है कि इस बार सरकार फिटमेंट फैक्टर (fitment factor in 8th CPC) 1.92 के करीब रख सकती है।
महंगाई भत्ते को लेकर डिमांड-
महंगाई भत्तें को लेकर भी कर्मचारियों की मांग जारी है। कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बेसिक सैलरी में एड करने को लेकर मांग की जा रही है। इतना ही नहीं केंद्रीय कर्मचारी द्वारा नए वेतन आयोग(new pay commission) के लागू होने तक अंतरिम राहत की मांग भी जारी है। हालांकि अभी महंगाई भत्तें और फिटमेंट फैक्टर को लेकर कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है।