home page

8th pay commission salary increase : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स की लगी लॉटरी, सैलरी होगी डबल

Salary Hike Latest Update : लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर है। हाल ही में मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार फिटमेंट फैक्टर (fitment factor hike) को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 किया जा सकता है। जिससे कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर दोगुणा से तीन गुणा हो जाएगी। आईये जानते हैं - 

 | 
8th pay commission salary increase : 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स की लगी लॉटरी, सैलरी होगी डबल

HR Breaking News - 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करने के लिए सरकार हर दस साल बाद एक नया पे कमीशन का गठन करती है। आखिरी बार साल 2014 में सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का गठन किया गया था। जिसका वर्तमान में कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है। सातवें वेतन आयोग के गठन को दस साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में हाल ही में मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission update) को मंजूरी दे दी है। पिछले लंबे समय से कर्मचारी इसकी मांग कर रहे थे। नए वेतन आयोग का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के अलावा, सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों को भी मिलेगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission latest update) का लाभ लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। जब भी नया वेतन आयोग लागू होता है फिटमेंट फैक्टर को संशोधित किया जाता है। सातवें वेतन आयोग के आने पर फिटमेंट फैक्टर को 2.57 निर्धारित किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार fitment factor को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 किया जा सकता है। जिससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (Basic Salary Hike) और पेंशनर्स के वेतन में जबरदस्त उछाल आएगा। 


आखिरी कितनी बढ़ेगी सैलरी - 


आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission News) के लागू होने पर 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा, जिसमें आर्मी यानी थल सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान भी शामिल हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि आठवां वेतन आयेाग  लागू होने के बाद तीनों सेना के जवानों की बेसिक सैलरी में 25 से 35 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा यह फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor Update) पर आधारित होता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर करीब 51,480 रुपये हो जाएगी। 

रिटायर जवानों को भी मिलेगा फायदा


आठवें वेतन आयोग का फायदा सेना के रिटायर कर्मियों को भी मिलेगा। आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद लगभग 65 लाख पेंशनर्स को भी नए वेतनमान का लाभ मिलेगा, जो उन्हें फाइनेंशियल तौर पर मजबूत बनाएगा। सरकार का यह कदम उन पूर्व सैनिकों के लिए खास है जो अपनी सेवा के बाद आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। बता दें कि आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने पर सिर्फ बेसिक सैलरी में ही इजाफा नहीं होगा। बल्कि कर्मचारियों के अन्य भत्तों में भी बड़ा बदलाव होगा। 

जानिये कैसे बढ़ेगी सैलरी - 


बता दें कि अभी आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन नहीं किया गया है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी वृद्धि होगी इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पिछले आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग लागू होते ही बेसिक सैलरी में तगड़ा उछाल आएगा।


 दरअसल, फिटमेंट फैक्टर (fitment factor Hike) एक महत्वपूर्ण संख्या है जिसका इस्तेमाल नएवेतमान को संशोधित करने के लिए किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 करने की संभावना है। आईये यहां समझते हैं कर्मचारियों की सैलरी में कैसे होगी बढ़ौतरी। यदि किसी कर्मचारी का मौजूदा बेसिक पे 40,000 रुपये है और फिटमेंट फैक्टर 2.86 हो जाता है, तो उसका नया बेसिक पे (New Basic Pay) होगा- 40,000 × 2.86 = 114,400 रुपये हो जाएगा।