UP News : 25 हजार करोड़ की लागत से यूपी में बनेंगे 9 नए एक्सप्रेसवे, इन जिलों को होगा फायदा
Expressway News : उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित होता हुआ राज्य है। अब योगी सरकार यहां बेहतर सड़क केनक्टिविटी के लिए सड़कों का छाल बिछा रही है। यूपी में इस समय 7 संचालित एक्सप्रेसवे है। वहीं, पांच एक्सप्रेसवे (Expressway in india) पर काम चल रहा है। हाल ही में योगी सरकार ने प्रदेश वासियों को एक ओर बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में 9 नए एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। इन एक्सप्रेसवे पर सरकार 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। चलिए जानते हैं -

HR Breaking News - (UP new expressway)। उत्तर प्रदेश में सड़क केनक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे बनने से साफर तो आसान होगा ही।
इसके साथ ही कई कंपनियां एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) के किनारे उद्योग स्थापित करेगी। इससे युवाओं को नौकरी मिलेगी। इससे प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में सुधार होगा। प्रदेश के विस्तार के लिए एक्सप्रेसवे और हाईवे अहम रोल निभाते हैं।
बनाए जाएंगे 9 नए एक्सप्रेसवे -
इस समय प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे पर काम चल रहा है। यूपी में 6 एक्सप्रेसवे संचालित है जिनपर वाहन रफ्तार भर रहे हैं। वहीं, 6 एक्सप्रेसवे पर कार्य चल रहा है। इसी बीच योगी सरकार (Yogi goverment) ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है।सरकार प्रदेश मे 9 नए एक्सप्रेसवे बनने जा रही है। इन्हें 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। बता दें कि अभी प्रदेश में 12 एक्सप्रेसवे (12 new expressway in india) है और नौ नए एकस्प्रेसवे बनने के बाद इनकी संख्या 21 हो जाएगी।
सरकार द्वारा बनाए जा रहे ये दो एक्सप्रेसवे -
सरकार की ओर से प्रस्तावित किया गया है कि 49.96 किलोमीटर लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे (Lucknow Link Expressway) का निर्माण किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बढ़ाने के बनाया जा रहा है।
इसी की तरह सरकार की ओर से एक और फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया गया है जो कि गंगा एक्सप्रेस वे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Expressway) तक जोड़ने के लिए बनेगा। इस प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की लंबाई 90.84 किलोमीटर होगी।
अगले पांच साल में तैयार होगा एक्सप्रेस वे-
इसी कड़ी में यमुना एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए जेवर लिंक एक्सप्रेस (Link expressway in india) वे का नियम बनाया जाएगा। जोकि 74.30 किलीमीटर तक लंबा रहने वाला है। इसके अलावा मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस वे यूपी (UP Expressway) की सीमा तक बनाई जाएगी। जिसकी लंबाई 120 किलीमीटर तक रहने की उम्मीद है।
विन्ध्य एक्सप्रेसवे को लेकर प्रस्ताव पास कर लिया गया है। जोकि 320 किमी लंबी होने वाली है। चित्रकूट से रीवा तक 70 किमी का लिंक एक्सप्रेस वे, गोरखपुर से सिलीगुड़ी (Gorakhpur to Siliguri Distance) तक 519 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इसके अलावा गोरखपुर से शामली तक 700 किमी लंबा एक्सप्रेस का निर्माण होने वाला है। इन सभी नौ एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) की कुल लंबाई 2063 किमी रहने वाली है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ की लागत आने वाली है।
एक्सप्रेस वे के रूप में यूपी ने अपनी एक अलग-पहचान बना ली है। प्रदेश में निर्माणाधीन 6 एक्सप्रेस वे में से तीन यूपीडा (UPDA Latest Update) और तीन एनएचएआई तैयार कर रहा है। जबकि प्रस्तावित नौ एक्सप्रेस वे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई द्वारा तैयार किया जाएगा। इन सभी एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल एक्सप्रेस वे (Express Way Latest Update) की लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगा। हालांकि इसके बनने में पांच साल का वक्त लगने वाला है।
क्रम संख्या प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे
1. लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे (49.96 किमी)
2. फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे (90.84 किमी)
3. जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे (74.30 किमी)
4. मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस-वे (120 किमी)
5. विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (320 किमी)
6. चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेस-वे (70 किमी)
7. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (519 किमी)
8. गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे (700 किमी)
9. झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे (118.90 किमी)