home page

6 साल के इंतजार के बाद अब 12 करोड़ की लागत से हरियाणा में इस जगह बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्‌डा, विदेशों से आने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा

 | 
Pipli Bus Stand : 6 साल के इंतजार के बाद अब 12 करोड़ की लागत से हरियाणा में इस जगह बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्‌डा

चंडीगढ़. Haryana में पिछले 6 साल से बस अड्‌डे की फाइल अटकी हुई थी। जिसपर काम पूरा होने के बाद अब वह फाइनल मुहर के लिए सीएम मनोहर लाल की टेबल पर जा चुकी है।

आपको बता दें कि हरियाणा के पिपली (Pipli, Kurukshetra) में पिछले छह साल से अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। पूरा होने पर यह प्रोजेक्ट कुरुक्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Fatehabad में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत

प्रोजेक्ट की फाइल अंतिम निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की टेबल पर पहुंच चुकी है। अड्डा सरकार बनाएगी या फिर पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) से बनेगा बस यही अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।

pipli

इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा बाकायदा कुछ अधिकारियों की कमेटी का गठन भी किया गया है जो इस बारे फैसला लेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री की मुहर लगते ही बाकी की औपचारिकताएं पूरी होंगी और दो माह में अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इस बस अड्डे को बनाने के लिए 12 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया है। खास बात यह रहेगी कि यह अड्डा पूरी तरह से आधुनिक व वातानुकूलित होगा, जिसमें यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा। धर्मनगरी में रोजाना देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को यहां बेहतर बस सुविधा मिलेगी।

भाजपा नेता के भाई राव रघुविंद्र तंवर के घर 1.28 करोड़ की चोरी मामले में CIA ने की नेपाल में छापेमारी

पांच राज्यों की बसें होकर गुजरती हैं :

मौजूदा पिपली बस अड्डे से रोजाना पांच राज्य पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली और हरियाणा के कई जिलों की बसें होकर गुजरती हैं। अड्डे पर रोजाना हजारों की संख्या लोगों का आवागमन होता है।

मौजूदा बस अड्डे के हालात काफी खराब हैं, जिस कारण कई बसें तो परिसर में प्रवेश किए बगैर हाईवे पर सवारियां उतारकर व दूसरी सवारियों को बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना हो जाती हैं। इस कारण कई यात्री अड्डा परिसर में बस का इंतजार करते रह जाते हैं। अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने पर हाईवे से गुजरने वाली हर एक बस अड्डे में प्रवेश करेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Free LPG Offer: इस तरह करें रसोई गैस की बुकिंग, फ्री सिलेंडर तक का मिलता है फायदा

2016 में मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा :

वर्ष 2016 में लाडवा में प्रगति रैली के दौरान तत्कालीन विधायक डॉ. पवन सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपली में आधुनिक व वातानुकूलित बस अड्डा बनाने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने डॉ. सैनी की इस मांग पर घोषणा की थी और कहा था कि पीपीपी स्कीम के तहत पिपली में आधुनिक व वातानुकूलित बस अड्डा बनाया जाएगा, ताकि देश व विदेश से आने वाले यात्रियों को बस सुविधा का लाभ मिल सके।

pipli bus stand

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद विभाग ने पिपली में इस दिशा में कार्रवाई करते हुए बस अड्डे की प्रस्तावित ड्राइंग बनवाई, जिसे स्वीकृति के लिए प्रदेश के चीफ इंजीनियर के पास भेजा, इसमें कई बदलाव भी किए गए और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजी गई। यह डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट काफी समय तक अनुमोदित नहीं हुई और विभाग के पास लंबित रही। अब सब काम होने के बाद फाइल अंतिम निर्णय के लिए मुख्यमंत्री की टेबल पर है।

अब रेडक्रॉस विद्यार्थियों को फ्री में देगा कंप्यूटर ट्रेनिंग, जानिए कैसे करें आवेदन

सरकार बनाए या पीपीपी मॉडल से बने बस यह निर्णय लेना बाकि : अशोक मुंजाल

कुरुक्षेत्र रोडवेज महाप्रबंधक अशोक मुंजाल ने बताया कि मामला फाइनल स्टेज पर है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास इसके दो प्रपोजल भेजे गए हैं, जिनमें है कि सरकार इस अड्डे को खुद बनाएगी या पीपीपी मॉडल पर बनवाया जाए, बस यही फाइन करना बाकी है।

इस बारे इस सप्ताह बैठक कर फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में सब कुछ फाइनल होने के बाद बाकी की औपचारिकताएं पूरी कर डेढ दो माह में अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। यह अड्डा अल्ट्रा मॉर्डन होगा। इसकी लुक देखने में काफी अच्छी होगी और यहां यात्रियों को दिनरात हर प्रकार की सुविधा मिलेगी।