home page

Cheapest Market : यहां किलो के हिसाब से मिलते हैं सर्दियों की कपड़े, सस्ते इतने की आपको भी नहीं होगा यकीन

अगर आप भी सर्दियों के स्टाइलिश कपड़े सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। आज हम आपको कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां किलो के हिसाब से सर्दियों की कपड़े मिलते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से- 
 | 
 Cheapest Market : यहां किलो के हिसाब से मिलते हैं सर्दियों की कपड़े, सस्ते इतने की आपको भी नहीं होगा यकीन

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। अगर आप सर्दियों में अपने वार्डरोब को स्‍टाइलिश जैकेट और ट्रेंडी कोटस से अपडेट रखना चाहते हैं, तो दिल्‍ली के इन मार्केट को जरूर एक्‍सप्‍लोर करें। दिल्ली की मार्केट में आप सर्दियों के कुछ ट्रेंडी सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : BANK NEWS : बैंक खाताधारकों के लिए बड़ा अपडेट, जानिए अब कितना रखना पड़ेगा मिन‍िमम बैलेंस


सरोजिनी मार्केट - Sarojini Market


सर्दी के दिनों में सरोजिनी नगर मार्केट में वुलन कपड़ों की भरमार रहती है। यहां ब्रांडेड कोट, स्वेटर, ब्लेजर, जैकेट की कीमत 300 रुपए से शुरू हो जाती है। आप शायद यकीन न करें, लेकिन आप मात्र 200 रुपए में यहां से ब्‍लेजर खरीद सकते हैं, वो भी अच्‍छी क्‍वालिटी के साथ। अच्‍छी बात है कि ये सभी रंगों और डिजाइनों में मिल जाएंगे। बस यहां शॉपिंग करने के लिए आपको थोड़ी बार्गेनिंग आनी चाहिए।


कमला नगर मार्केट - Kamla Nagar Market


विंटर शॉपिंग के लिए कमला नगर मार्केट बेस्‍ट है। यंगस्टर्स के लिए यह वन स्‍टॉप डेस्‍टिनेशन है। इस मार्केट में लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह की दुकानें हैं, इसलिए आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार वुलन कपड़े ले सकते हैं। वुलन कपड़ों की कीमत यहां 500 रूपए से शुरू हो जाती है।

ये भी पढ़ें : BANK NEWS : बैंक खाताधारकों के लिए बड़ा अपडेट, जानिए अब कितना रखना पड़ेगा मिन‍िमम बैलेंस


लक्ष्‍मी नगर मार्केट - Laxmi Nagar Market


लक्ष्‍मी नगर दिल्‍ली का सबसे पॉपुलर मार्केट है। विंटर शॉपिंग के दौरान आपको हर चीज यहां आसानी से मिल जाएगी। अलग-अलग डिजाइन व स्‍टाइल के कोट, जैकेट, स्‍वेटर से लेकर एक्‍सेसरीज तक 500 रूपए में आप कुछ भी खरीद सकते हैं।


जीएम ब्‍लॉक मार्केट - GM Block Market


अगर आप ब्रांड हॉलिंक हैं, तो दिल्ली का यह मार्केट खास आपके लिए है। यहां पर ब्रांडेड वुलन कपड़े बिना किसी मशक्‍कत के मिल जाएंगे। दिल्ली के अन्‍य मार्केट से यह थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन अगर आप क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते और ब्रांड पहनना चाहते हैं, तो यह मार्केट बेस्‍ट है। युवाओं के लिए यह पैसा वसूल बाजार है। ब्‍लेजर और लांग कोट के लिए फेमस इस बाजार में आपको 1500 की रेंज में डिजाइनर वुलन आइटम मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें : BANK NEWS : बैंक खाताधारकों के लिए बड़ा अपडेट, जानिए अब कितना रखना पड़ेगा मिन‍िमम बैलेंस


जनपथ मार्केट - Janpath Market


कनॉट प्‍लेस से कुछ ही दूरी पर स्थित यह मार्केट विंटर शॉपिंग का नया एक्‍सपीरियंस देगा। यहां पर आप जगह-जगह बूमर जैकेट, लांग कोट, जूते और स्टाइलिश जैकेट का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है। खास बात यह है कि यह मार्केट कलर टोन से लेकर नए आइटम के साथ हमेशा अपडेट रहता है। अगर आप एक स्‍टूडेंट हैं, तो यहां आपको 300 से 400 रुपए तक में कैज्युल स्वेटर और जैकेट मिल जाएंगे।


लाजपत नगर - Lajpat Nagar


अगर आप विंटर में डिजाइनर विंटर वियर पहनने की साेच रहे हैं, तो पहली फुर्सत में लाजपत पहुंच जाएं। यहां आपको गर्म कपड़े किफायती दाम में अच्‍छी क्‍वालिटी में मिल जाएंगे। एक से बढ़कर एक डिजाइनर शॉल, स्‍वेटर का कलेक्‍ शेन आप यहां के स्‍टोर्स पर देख सकते हैं। अगर आप वास्‍तव में इस मौसम में कुछ एलीगेंट और डिजाइन खरीदना चाहते हैं, तो 3- 4 घंटे का समय लेकर यहां आएं।

ये भी पढ़ें : BANK NEWS : बैंक खाताधारकों के लिए बड़ा अपडेट, जानिए अब कितना रखना पड़ेगा मिन‍िमम बैलेंस

अट्टा मार्केट - Atta Market


अट्टा मार्केट नोएडा का छोटा लेकिन बहुत मशहूर बाजार है। आप ज्‍यादा पैसे खर्च किए बिना ही यहां से स्‍वेटर और कोट का अच्‍छा कलेक्शन अपनी वार्डरोब के लिए जा सकते हैं। राहत की बात है कि अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं, तो आपको ज्‍यादा भटकना नहीं पड़ेगा। 700 की रेंज में आपको हर तरह का वुलन आइम यहां मिल जाएगा।
 

News Hub