home page

Express Train जून के अंतिम सप्ताह से इस एक्सप्रेस ट्रेन का होगा परिचालन, समय सारणी जारी

Indian Railways Update ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से जरूरी सूचना सामने आ रही है। लंबे समय से बंद इस एक्सप्रेस ट्रेन (express train) को रेलवे द्वारा दोबारा परिचालन किया जा रहा है। जिसे लेकर रेलवे द्वारा समय सारणी (express train time table) भी जारी कर दी गई है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा रूट मैप (express train route map)
 
 | 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, ndian Railways Update रांची रेल मंडल से परिचालित हटिया – सांकी – हटिया पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 08607 हटिया – सांकी पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का हटिया प्रस्थान 06:55 बजे, रांची आगमन 07:10 बजे प्रस्थान 07:15 बजे, नामकुम आगमन 07:24 बजे प्रस्थान 07:25 बजे, टाटीसिलवे आगमन 07:39 बजे प्रस्थान 07:40 बजे, मेसरा आगमन 07:53 बजे प्रस्थान 07:55 बजे, हुंदुर हॉल्ट आगमन 08:07 बजे प्रस्थान 08:09 बजे, झंझीटोली हॉल्ट आगमन 08:20 बजे प्रस्थान 08:22 बजे एवं सांकी आगमन 08:50 बजे होगा ।
ट्रेन संख्या 08608 सांकी – हटिया पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन सांकी से प्रस्थान करेगी

 

ट्रेन का सांकी प्रस्थान 10 बजे, झंझीटोली हॉल्ट आगमन 10:10 बजे प्रस्थान 10:12 बजे, हुंदुर हॉल्ट आगमन 10:23 बजे प्रस्थान 10:25 बजे, मेसरा आगमन 10:37 बजे प्रस्थान 10:39 बजे, टाटीसिलवे आगमन 11:09 बजे प्रस्थान 11:10 बजे, नामकुम आगमन 11:21 बजे प्रस्थान 11:22 बजे, रांची आगमन 11:35 बजे प्रस्थान 11:40 बजे एवं हटिया आगमन 12:10 बजे होगा।ट्रेन संख्या 08617 हटिया - सांकी पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन हटिया से प्रस्थान करेगी

 

ट्रेन का हटिया प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 18:45 बजे प्रस्थान 18:50 बजे, नामकुम आगमन 18:57 बजे प्रस्थान 18:58 बजे, टाटीसिलवे आगमन 19:10 बजे प्रस्थान 19:11 बजे, मेसरा आगमन 19:24 बजे प्रस्थान 19:26 बजे, हुंदुर हॉल्ट आगमन 19:38 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, झंझीटोली हॉल्ट आगमन 19:52 बजे प्रस्थान 19:54 बजे एवं सांकी आगमन 20:20 बजे होगा ।


ट्रेन संख्या 08618 सांकी – हटिया पैसेंजर ट्रेन 20 जून से प्रतिदिन सांकी से प्रस्थान करेगी

ट्रेन का सांकी प्रस्थान 20:55 बजे, झंझीटोली हॉल्ट आगमन 21:06 बजे प्रस्थान 21:08 बजे, हुंदुर हॉल्ट आगमन 21:19 बजे प्रस्थान 21:21 बजे, मेसरा आगमन 21:33 बजे प्रस्थान 21:35 बजे, टाटीसिलवे आगमन 22:04 बजे प्रस्थान 22:05 बजे, नामकुम आगमन 22:17 बजे प्रस्थान 22:18 बजे, रांची आगमन 22:30 बजे प्रस्थान 22:35 बजे एवं हटिया आगमन 22:50 बजे होगा।


एक जुलाई से टाटानगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस का होगा परिचालन

रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 18101/18102 टाटानगर – जम्मू तवी – टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर – जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन, एक जुलाई से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को टाटानगर से प्रस्थान करेगी । ट्रेन का टाटानगर प्रस्थान 17:05 बजे, मुरी आगमन 19:10 बजे प्रस्थान 19:15 बजे , रामगढ़ कैंट आगमन 20:10 बजे प्रस्थान 20:15 बजे, बरकाकाना आगमन 20:40 बजे प्रस्थान 20:50 बजे होगा तथा ट्रेन का डालटनगंज, चोपन, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर होते हुए जम्मू तवी आगमन (तीसरे दिन) 14:10 बजे होगा ।


ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी – टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 4 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी। ट्रेन का जम्मू तवी प्रस्थान 14:20 बजे होगा तथा ट्रेन का अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, चोपन, डालटनगंज होते हुये बरकाकाना आगमन 06:00 बजे प्रस्थान 06:10 बजे, रामगढ़ कैंट आगमन 06:23 बजे प्रस्थान 06:28 बजे, मुरी आगमन 07:20 बजे प्रस्थान 07:25 बजे एवं टाटानगर आगमन (तीसरे दिन) 09:50 बजे होगा ।