home page

Festival Sale : 40 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा Laptop, जल्दी करें ऑर्डर

अगर Laptop लेने का विचार है तो ये मौका हाथ से न जाने दें। Great Freedom Festival Sale में लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। थोड़ा बहुत नहीं पूरे 40 हजार रुपए का। इसलिए बिना देर किए इसी समय ऑर्डर कर दें। खबर में चेक कर लें और भी जरूरी बातें।
 | 
Festival Sale : 40 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा Laptop, जल्दी करें ऑर्डर

HR Breaking News : नई दिल्ली : Laptop Under Rs 40000 : की खरीदारी आप भी कर सकते हैं। इन लैपटॉप की खरीद पर आप बाजार के मुकाबले हजारों रुपए की बचत कर पाएंगे। इन लैपटॉप में कई लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। इनमें अल्ट्रा एचडी डिस्पले मिलेगा।
इन दिनों लैपटॉप की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

लैपटॉप आपके काम को बेहद आसान बना देता है। पढ़ाई लिखाई का काम करना हो बिजनेस वर्क हो या फिर गेमिंग लैपटॉप सभी के लिए काफी ज्यादा जरूरी हो चुका है। ऐसे में यदि आप लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो Amazon Great Freedom Festival Sale 2022 से कम कीमत पर Laptop Under 40000 ले सकते हैं।


ये खबर भी पढ़ें : Reliance AGM की 44वीं मीटिंग आज, 3500 से 5 हजार के बीच लांच कर सकते हैं मोबाईल, सस्ते लैपटॉप का भी आ सकता है विकल्प


लैपटॉप में दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त स्टोरेज


इन लैपटॉप में दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त स्टोरेज मिलेगा। इसमें टचस्क्रीन लैपटॉप भी उपलब्ध है। आपको बता दें कि यह सेल आज यानी 6 अगस्त से सभी के लिए लाइव हो चुकी है। इस सेल का आप जमकर फायदा उठा सकते हैं। इस लैपटॉप में फास्ट ब्राउजिंग एक्सपीरियंस देने वाला मीडियाटेक MT8183 प्रोसेसर दिया है। यह काफी थिन और लाइटवेट है। इसका डिस्प्ले टच स्क्रीन है। इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। यह इंडिगो ब्लू कलर का अट्रैक्टिव लुक वाला लैपटॉप है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट दिया है।


ये खबर भी पढ़ें : Flipkart Laptop Sale 2022: इस लैपटॉप पर मिल रहा है 39 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट!


इनबिल्ट एलेक्सा और विंडोज 11 होम की सुविधा


यह 11th जेन का इंटेल कोर i3 लैपटॉप है। इसमें 14 इंच का फुल एचडी माइक्रोएज आईपीएस डिस्पले दिया है। इसमें इनबिल्ट एलेक्सा और विंडोज 11 होम मिलता है। इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। इसमें आप अपने इंपॉर्टेंट फाइल्स डाक्यूमेंट्स आदि सभी कुछ आसानी से स्टोर करके रख पाएंगे। इसकी बैटरी 41wh की है जो लगभग 45 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है।


ये खबर भी पढ़ें : Laptop Slow : लैपटॉप स्लो है तो अपनाएं ये ट्रिक, युटकियों में होंगे काम


Low Price Laptop में ये मॉडल्स


इस Low Price Laptop में 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD है। यह ऑफिस पर्पज और बच्चों की स्टडीज के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है। इसमें AMD Ryzen 5-3450U प्रोसेसर दिया है। इसका स्क्रीन साइज 15.6 इंच। इसमें फुल एचडी नैरो बॉर्डर डिस्प्ले दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 यूएसबी 3.2 Gen1, 1 यूएसबी 2.0, एचडीएमआई 1.4b, एसडी कार्ड रीडर और ऑडियो जैक दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से बिजली पैदा करता है ये छोटा सा जनरेटर, झटपट चार्ज कर देगा मोबाइल-लैपटॉप, जानिए कैसे


15.6 इंच का एलइडी बैकलाइट एलसीडी 


इस Best Selling Laptop में 15.6 इंच का एलइडी बैकलाइट एलसीडी फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्पले दिया है। इसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1920*1080p है। इसमें इंटीग्रेटेड एएमडी रेडियॉन ग्राफिक्स दिया है। इसमें AMD Ryzen 7 3700U प्रोसेसर दिया है जिससे आपको फास्ट ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें प्रीलोडेड विंडोज 11 होम लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ मिलता है।


हाई क्वालिटी वाली लाइ पॉलिमर 3 सेल बैटरी 


इस Laptop On Amazon में 1.16 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसको यूजर्स द्वारा 4.5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 42wh की हाई क्वालिटी वाली लाइ पॉलिमर 3 सेल बैटरी दि है जो 10 घंटे का बैकअप देती है। इसमें एंटी ग्लेयर डिस्पले पैनल दिया है। इसमें इंटेल सिलेरों N4500 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज दिया है। इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्रैफिक्स है।


ऑफिस के सारे काम निपटा सकेंगे


यहां ₹30000 से भी कम की कीमत वाले laptop for students की जानकारी आपको दी जा रही है। इन्हें बच्चे ऑनलाइन क्लास करने के साथ ही प्रोजेक्ट बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन लैपटॉप से आप अपने कई सारे ऑफिस के काम भी निपटा सकते हैं। ये लाइटवेट लैपटॉप पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं और मल्टीटास्किंग के लिए भी सूटेबल माने जाते हैं।
यहां पर आपको टच स्क्रीन वाले लैपटॉप भी मिल रहे हैं, जिनसे पढ़ाई और प्रोजेक्ट बनाने का काम काफी आसान हो सकता है। आइए आपको इन बेहतरीन लैपटॉप की खासियत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हैं।


काफी लाइटवेट है लैपटॉप


यह देखने में स्टाइलिश लैपटॉप काफी ज्यादा लाइटवेट है और प्लैटिनम ग्रे कलर में आ रहा है। इसमें आपको 4GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो इस लैपटॉप के साथ आपको 3 महीने का गेम पास मुफ्त मिल रहा है। यह लैपटॉप 11.6 इंच वाले हाई डेफिनेशन डिसप्ले के साथ आता है
यह 14 इंच की डिस्प्ले साइज में आने वाला टच स्क्रीन लैपटॉप है। इससे आपके ऑफिस का और स्कूल का काम काफी ज्यादा आसान हो सकता है। इस लैपटॉप में आपको क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। यह गूगल असिस्टेंट के साथ आता है और वॉइस कमांड पर भी काम करता है। इसकी रैम 4GB और इंटरनल स्टोरेज 64GB की है जिसे बढ़ाकर 256GB तक किया जा सकता है।