home page

IRCTC दे रहा है सस्ते में गोवा घूमने का जबरदस्त मौका, फटाफट करा लें बुकिंग

 IRCTC Goa Tour Package:अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है.  IRCTC के साथ बनाएं अपना प्लान, जहां आपको बस अपनी सीट बुक करानी है।  आपको रहने के लिए जगह और खाना भी अच्छा मिलेगा। आइये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल।
 
 | 
IRCTC दे रहा है सस्ते में गोवा घूमने का जबरदस्त मौका, फटाफट करा लें बुकिंग

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। शानदार और सदाबहार जगह है गोवा, जो दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए सबसे अच्छी जगह है। सिर्फ दोस्तों ही नहीं गोवा पार्टनर के साथ जाने का भी प्लान बना सकते हैं। तो अगर आप फुल टू फ्री होकर यहां एंजॉय करना चाहते हैं, तो IRCTC के साथ बनाएं अपना प्लान, जहां आपको बस अपनी सीट बुक करानी है। उसके बाद बिना कोई टेंशन दो से तीन दिन यहां एक्सप्लोर करना है। 


पैकेज के डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- Goan Delight 
  • पैकेज की अवधि- 3 रात और 4 दिन
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- नार्थ गोवा, साउथ गोवा
  • कहां से कर सकेंगे सैर- हैदराबाद
  • कब कर सकेंगे सैर- 24 नवंबर 2022

IRCTC Tour Package: शिव भक्तों को रेलवे की बड़ी सौगात, सिर्फ 536 रुपए में दे रहा ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का शानदार मौका

मिलेगी यह सुविधा

  •  आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी।
  • रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी। 
  • 3 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 3 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
  • घूमने के लिए एसी व्हीकल की सुविधा मिलेगी।
  • आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 27,330 रुपये चुकाने होंगे।
  • वहीं दो लोगों को 21,455 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 20,980 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 17,805 और बिना बेड के 17,435 रुपए देने होंगे।

IRCTC Tour Package: शिव भक्तों को रेलवे की बड़ी सौगात, सिर्फ 536 रुपए में दे रहा ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का शानदार मौका

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी


IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप केरल की खूबसूरत जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।


ऐसे करा सकते हैं बुकिंग


आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।