home page

Indian Railways: बगैर टिकट भी हो सकती है ट्रेन में यात्रा, रेलवे ने बनाया नया नियम

Indian Railways: कई बार ऐसा होता है आपके पास ट्रेन का रिजर्वेशन का टिकट नहीं होता और कहीं आपको जरूरी काम जाना होता है। इसके देखते हुए हाल में ही रेलवे ने खास सुविधा शुरू की है। इससे आप बिना टिकट भी सफर कर सकेंगे। जानें पूरी जानकारी..
 | 
बगैर टिकट भी हो सकती है ट्रेन में यात्रा, रेलवे ने बनाया नया नियम 
        

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): रेलवे यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं देता रहता है, ताकि उनकी यात्रा सुगमता से हो सके। कई बार ऐसा होता है आपके पास ट्रेन का रिजर्वेशन का टिकट नहीं होता और कहीं आपको जरूरी काम जाना होता है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि रेलवे ने नया नियम निकाला है. जिसके तहत आप बिना टिकट के भी इंडियन रेलवे में यात्रा कर सकते हैं. पहले ऐसे समय के लिए बस तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking Rules) का ही ऑप्शन था. लेकिन उसमें भी टिकट मिलना आसान नहीं होता था. ऐसे में रेलवे आपको दे रहा है एक ऐसी सुविधा जिसके तहत अब आप बिना रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकते हैं. बस आपके  पास प्लेटफॅार्म टिकट होना जरूरी है.

इसे भी देखें : अब ट्रेनों में सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, रेलवे ने बना दी ये व्यवस्था


 अब रेलयात्री ट्रेन में बिना रिजर्वेशन (Without Reservation) के भी यात्रा कर सकते हैं। रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए खास नियम बनाया है। दरअसल रेल यात्री को अगर किसी कारणवश अचानक ट्रेन से सफर (Train Journey) करना पड़ जाता है तो उनके पास केवल एक ही विकल्प तत्काल में रिजर्वेशन (Tatkal Reservation) कराने का होता है। ऐसे में बिना रिजर्वेशन के ट्रेन में यात्री सफर भी नहीं कर सकते, जिससे उन्हें बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है। रेलवे के इस नियम के आने के बाद रेल यात्रियों को अचानक सफर करने में काफी आसानी होने वाली है। रेलवे ने ऐसे समय के लिए खास सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री बिना रिजर्वेशन भी ट्रेन यात्रा कर सकते हैं।

Read Also:  टिकट कैंसिल करवाने पर देना होगा जीएसटी? रेलवे ने दिया ये बयान

प्लेटफॉर्म टिकट करेगा मदद


अब यात्री प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में अपनी यात्रा की शुरूआत कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवानी होगी। प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद टीटीई से संपर्क करना होगा।

See Also:  रेल यात्रियों के लिए है जरूरी अपडेट, इस रूट की सभी ट्रेनें रद्द


खास बात ये है कि कई बार ट्रेन सीट खाली नहीं होती, उसके बावजूद यात्री अपना सफर जारी रख सकते हैं। रेलवे के नियम के अनुसार, ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर टीटीई आपको रिजर्व सीट देने से मना जरूर कर सकता है, लेकिन यात्रा करने से नहीं रोक सकता। इस हिसाब से अगर यात्री के पास रिजर्वेशन नहीं है तो सिर्फ 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज के साथ वे अपने गंतव्य स्थल की टिकट बनवा सकते हैं। इसके लिए यात्री द्वारा ली गई टिकट की कीमत काटकर शेष किराया वसूल किया जाएगा।

और देखें : ट्रेन ड्राइवर को नींद आने या तबीयत खराब होने पर कैसे रुकेगी दुर्घटना, जानें

गौरतलब है कि रेलवे के इस नियम के अनुसार प्लेटफॉर्म टिकट केवल प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रेन में चढ़ने का भी पात्र बनाता है। इसमें खास बात यह है कि यात्री को किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा, जिसमें वे सफर कर रहे होंगे।

News Hub