life insurance : टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेने से पहले जान लीजिए ये 10 बातें, होगा फायदा ही फायदा
HR Breaking News : नई दिल्ली : टर्म insurance प्लान खरीदना एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, जो आपके परिवार को आपके न रहने की स्थिति में financial स्टैबिलिटी देता है।
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स हमेशा सलाह देते हैं कि जब भी निवेश की शुरुआत करें तो टर्म लाइफ इंश्योरेंस जरूर खरीदें, जो आपकी गैर-मौजूदगी में आपके परिवार को वित्तीय रूप से मजबूत करता है।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदना हमेशा आसान निर्णय नहीं होता है। किसी अन्य वित्तीय प्रोडक्ट की तरह टर्म इंश्योरेंस के पक्ष और विपक्ष हैं। आइए जानते हैं टर्म लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ी वह सभी बातें जो हमें इसमें निवेश करने के पहले जानना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : करें ऐसे ड्राइविंग और कम दें मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम, IRDAI ने लागू किए नए नियम, जानें डिटेल्स
इंश्योरेंस के बारे में जानिए
टर्म लाइफ इंश्योरेंस एक प्रकार का बीमा है जो पॉलिसी होल्डर की मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार की आर्थिक रूप से मदद करता है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस के premium के हिसाब से उसका कवरेज अमाउंट डिसाइड होता है।
इसके साथ ही टर्म लाइफ इंश्योरेंस में एक बार जो प्रीमियम डिसाइड हो जाता है वहीं premium पेमेंट करना पड़ता है। इसका premium policy लेने के बाद उम्र के साथ नहीं बढ़ता है।
ये खबर भी पढ़ें : Insurance ऐसे करोगे ड्राइविंग, तो ज्यादा देना पड़ेगा प्रीमियम इंश्योरेंस
इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
- प्रीमियम
टर्म लाइफ insurance खरीदते समय यह देखना चाहिए कि उसके लिए आपको premium कितना देना पड़ेगा क्योंकि आपके इंश्योरेंस के लिए आपको लंबे समय तक premium देना पड़ेगा।
- कवरेज अमाउंट
term life insurance खरीदते समय यह कवरेज अमाउंट के बारे में जरूर ध्यान देना चाहिए। टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए आदर्श कवर राशि आमतौर पर आपकी वर्तमान वार्षिक आय का 15 से 20 गुना होनी चाहिए, ताकि आपके न रहने की स्थिति में आपके परिवार को इतना amount मिल सके कि उनका गुजारा अच्छे से हो सके।
टर्म लेंथ
टर्म प्लान का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू पॉलिसी की अवधि है। जब तक आप काम कर रहे हैं तब तक तो यह चलना ही चाहिए, मतलब जब तक आपके पैसों पर आपके परिवार का गुजारा होता है तब तक तो जरूर इसका कवर होना चाहिए।
- क्लेम सेटलमेंट रेशियो
कोई भी पॉलिसी खरीदने के पहले उसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो जरूर चेक कर लीजिए। अगर कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो अच्छा है तो आप इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : 50 लाख के इंश्योरेंस के साथ माञ 100 रूपये में लें हवाई सफर का मजा,
धूम्रपान का पॉलिसी पर प्रभाव
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में धूम्रपान और आपके स्वास्थ्य के हिसाब से प्रीमियम डिसाइड होता है। अगर आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेते समय अपने बारे में सभी जानकारी सही से नहीं देते हैं तो आपको बाद में दिक्कत आ सकती है। इसलिए आपको इंश्योरेंस लेते समय अपनी जीवन शैली के बारे में सभी जानकारी दें, जिससे आपके परिवार को क्लेम लेने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में क्लेम मिलता है?
अधिकांश टर्म लाइफ इंश्योरेंस किसी भी आकस्मिक मृत्यु के मामले में Policy होल्डर को पैसा दे देते हैं। हालांकि कुछ पॉलिसी होल्डर दुर्घटना से मृत्यु में क्लेम नहीं देते हैं वह इसके लिए अलग से राइडर जोड़ने को कहते हैं तभी वह क्लेम देते हैं। इसी तरह गंभीर बीमारी व विकलांग की स्थिति के लिए भी आप राइडर जोड़ सकते हैं।
क्या होगा यदि Policy होल्डर की विदेश में असामयिक मृत्यु हो जाती है?
ज्यादातर इंश्योरेंस विदेश में असामयिक मृत्यु को कवर करते हैं, लेकिन आप जब भी टर्म लाइफ इंश्योरेंस लें तो उसके टर्म एंड कंडीशन को जरूर पढ़ ले।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में मैच्योरिटी बेनिफिट होता है?
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं होते हैं। हालांकि कुछ टर्म लाइफ इंश्योरेंस में दोनों ऑप्सन मौजूद रहते हैं, जिसमें मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलता है। मैच्योरिटी बेनिफिट के साथ वाले टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ जाता है।
ऐसे कवर नहीं होती Policy
आतंकवादी कृत्यों और नशे के द्वारा होने वाली मौतों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस कवर नहीं करता है, इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप ऐसा कोई भी काम न करें कि आपका इंश्योरेंस उसे कवर न करें।
क्या टर्म लाइफ इंश्योरेंस को आप EMI में खरीद सकते हैं?
कई कंपनियां टर्म लाइफ इंश्योरेंस को खरीदने के लिए EMI का ऑप्सन देती हैं। आप अपनी जरुरत के हिसाब से टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदते समय EMI ऑप्सन चूज कर सकते हैं। हालांकि EMI में आपको ब्याज देना पड़ सकता है।
