home page

मामी-भांजा अफेयर : मामा के घर आता जाता था भांजा, हो गया मामी से प्यार फिर दोनों ने मिल कर लिया ये फैसला

रिश्तों को ताड़ ताड़ करती ये घटना आपको सन्न कर देगी।  मामा के घर भांजे का आना जाना लगा रहता था तो इसी बीच मामी से हो गया प्यार , दोनों के बीच नज़दीकियां इतनी बढ़ गयी के आखिर कार उन्होंने ले लिया ये बड़ा फैसला 

 | 
love story

HR Breaking News, New Delhi : कहते हैं प्‍यार अंधा होता है. ऐसा एक मामला राजस्‍थान के चूरू जिले के सदर थाने में सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़के और उसकी 35 साल की मामी के बीच प्रेम हो गया. जब इसका पता महिला के पति को चला तो मामला बिगड़ गया और थाने तक पहुंच गया. पति की ओर से सदर थाने में शिकायत की गयी है.

ये मामला चूरू के बीनासर का है. पति ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पहले नेशल की महिला के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. उसने बताया कि कारंगो बड़ा निवासी उसके नाबालिग भांजे का उसके घर पर आना-जाना था. इसी दौरान दोनों लोगों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और प्रेम में बदल गईं. दोनों का प्रेम-संबंध इतना गहरा हो गया कि रिश्तों को किनारे कर उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया.


नहीं हुआ पति-पत्नी में तलाक
पीड़ित पति ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने बताया था कि उसने भांजे के साथ विवाह कर लिया है, अब उसके साथ ही घर बसाएगी. पीड़ित के मुताबिक, दोनों के बीच अभी तक कोई तलाक नहीं हुआ है. मामले को लेकर सदर थाने भी पहुंचा है. पति ने बताया कि विवाह कानूनी रूप से सही नहीं है.

परिजनों ने काफी समझाया
शादी न करने के लिए परिवार के लोगों ने महिला व  नाबालिग लड़के को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों एक साथ रहने पर अड़े रहे. महिला ने स्पष्ट कह दिया कि वे दोनों साथ जिएंगे और मरेंगे. पहले पति के साथ जाने से महिला ने मना कर दिया.


कानूनी रूप से यह रिश्ता वैध नहीं
इस रिश्ते में सिर्फ सामाजिक हानि नहीं हो रही, बल्कि मामी-भांजे के बीच उम्र का भी एक बड़ा अंतराल है. विवाहिता पूनम जहां 35 वर्ष की है तो उसका भांजा महज 17 साल का है.

ऐसे में कानूनी रूप से भी यह रिश्ता वैध नहीं है.