home page

National Highway : इस हाईवे से जुड़ेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, लाखों वाहन चालकों को होगा फायदा

एनएच-9 छिजारसी कट के पास से मार्ग शुरू होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के ऊपर से होते हुए हरनंदी नदी पर पुल के जरिये पार होगा। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं पूरी जानकारी- 
 
 | 
National Highway : इस हाईवे से जुड़ेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, लाखों वाहन चालकों को होगा फायदा

HR Breaking News (ब्यूरो)। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। छिजारसी के पास से एनएच-9 को नार्दन पेरिफेरल व दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। उक्त मार्ग की दूरी करीब 25 किलोमीटर होगी। मार्ग का ज्यादातर हिस्सा एलिवेटेड व कुछ हिस्सा भू-तल पर होगा।

एनएच-9 के दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के जुड़ने से लोग गाजियाबाद से ढाई घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे। कनेक्टिविटी बेहतर होने से एक तरफ जहां लोगों को सहूलियत मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ विकास को पंख लगेंगे।

ये भी पढ़ें : Govt employees promotion : कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा शर्त के नियमों में बड़े बदलाव, आदेश जारी

जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जीडीए के प्रस्ताव पर एनएचएआइ ने सर्वे के बाद उपरोक्त छह लेन का मार्ग बनाकर कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए हरी झंडी दे दी है। यूपी इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए आज कौशांबी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में होने वाले जिला स्तरीय समिट में एनएचएआइ के अधिकारी उपरोक्त प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन देंगे।


इस प्रोजेक्ट से ऐसे मिलेगी राहत 


एनएच-9 छिजारसी कट के पास से मार्ग शुरू होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के ऊपर से होते हुए हरनंदी नदी पर पुल के जरिये पार होगा। इसके बाद हरनंदी नदी व सिद्धार्थ विहार के बीच से होते हुए सांई उपवन, हिंडन रिवर मेेट्रो स्टेशन के पास से होते हुए राजनगर एक्सटेंशन को जाने वाली सड़क में जुड़ेगा। वहां से करहैड़ा रोटरी को पार कर सिटी फारेस्ट से आगे एक बार फिर हरनंदी नदी को पुल के जरिए पार कर भनेड़ा खुर्द के पास नार्दन पेरिफेरल रोड में जुड़ेगा।


यहां टीला मोड, निस्तौली व लोनी की तरफ जाने वाले लोग नार्दन पेरिफेरल रोड पर चढ़कर गंतव्य तक जा सकेंगे। वहीं जिन लोगों को देहरादून की तरफ जाना होगा। वह उक्त मार्ग पर नार्दन पेरिफेरल रोड को पार सीधे मंडोला के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर देहरादून जा सकेंगे।


भविष्य में एफएनजी से भी जुड़ेगा 


फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेस-वे भी भविष्य में छिजारसी के पास उक्त मार्ग से जुड़ सकेगा। एफएनजी एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट जब भी पूरा होगा। उसके उक्त मार्ग से जोड़ने के लिए विकल्प रखा जाएगा। अभी फिलहाल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के जरिये फरीदाबाद व पलवल के लोग डासना आएंगे। इसके बाद नार्दन पेरीफेरल रोड पर चढ़कर उपरोक्त प्रस्तावित मार्ग से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Daughters right : माता पिता की संपत्ति में बेटियों को मिलता है इतना अधिकार, 90 फिसदी को नहीं पता


मंडोला में बनेगा बड़ा जंक्शन, लोनी का होगा विकास 

जीडीए के मुख्य अभियंता ने बताया कि योजना के परवान चढ़ने पर लोनी स्थित मंडोला बड़ा जंक्शन बनेगा। इससे लोनी क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर जहां उपरोक्त मार्ग को जोड़ने की योजना है। वहीं एनएचएआइ की अरबन रोड की योजना है जो भविष्य में सीधे एयरपोर्ट को जाने वाले मार्ग से जुड़ेगी।