home page

UP के इन जिलों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाले दो से तीन दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं। कैसा रहेगा आने वाला मौसम- 

 | 
UP के इन जिलों में तेज बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

HR Breaking News (ब्यूरो)। मौसम के बदले तेवर बुधवार को प्रदेश में कई स्थानों पर लोगों को गरज-चमक के साथ तेज बारिश में तर-बतर कर सकते हैं। मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 29 जनवरी तक गरज-चमक, बदली- बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर जारी रह सकता है।

ये भी जानिये : DA Hike : महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कर्मचारियों को होगा 9 हजार का फायदा

मौसम विज्ञानी ने बताया कि आने वाले दो दिनों में बारिश की रफ्तार और इसका दायरा भी बढ़ सकता है, इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बंदायूं और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के आसार हैं।

ये भी जानिये : Delhi-NCR Weather: ठंड के साथ दिल्ली-एनसीआर वालों को सताएगी एक और चीज, मौसम विभाग ने दी जानकारी

इन सबके बीच सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश ने लोगों को भिगोया। प्रदेश में न्यूनतम पारा अधिकांश शहरों में 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया।