IAS Tina Dabi के पहनावे को लेकर हुई ये बातें तो लगा दी क्लास
आज के समय में टीना डाबी के नाम से हर कोई परिचित है। कभी अपनी खूबसूरती तो कभी अपनी रील्स के चलते आईएएस टीना डाबी सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। देश के सबसे मशहूर और खूबसूरत आईएएस अफसरों में शुमार की जाने वाले टीना डाबी ने अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो कहीं भी जाती हैं तो उनके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं. राजस्थान में तैनात टीना डाबी का हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग टीना डाबी के इस वीडियो को शेयर करते हुए संस्कारी अफसर बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Success Story : ये है UP की पहली महिला बस ड्राइवर, जानिये कैसे हुई भर्ती
यूट्यूब रील्स में वायरल हो रहे एस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना डाबी एक प्रोग्राम के दौरान बैठी हुई हैं. उनके पीछे पुलिस अफसर के अलावा कुछ अन्य लोग भी खड़े हुए हैं. टीना डाबी ने इस दौरान सादगी भरा लिबास पहना हुआ है. लेकिन इस सादा लिबास में भी टीना डाबी हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो वायरल होने की वजह की बात करें तो उनके सीने के करीब से कपड़ा ठीक नहीं था. जिसको उन्होंने बहुत सादगी से ठीक किया और फिर ऊपर से दुपट्टा भी डाल दिया.
ये भी पढ़ें : 7th pay commission: कर्मचारियों को लेकर 3 फैसले, अब होगा पैसा ही पैसा
फैंस उनके इस अंदाज़ को खूब पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 581 हजार लोग पसंद कर चुके हैं. इसके अलावा 1300 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,"टीना डाबी मैम की तरह सभी लड़कियों को पहले अपना करियर बनाना चाहिए. क्योंकि जीवन में कोई मुश्किल आए तो सामने कर सके. ताकि लड़कियां किसी पर निर्भर ना हों." इसके अलावा एक यूजर ने लिखा,"कोई मुकाबला नहीं कर सकता ऐसी प्यारी मैम का."
ये भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर और DA को लेकर लेटेस्ट अपेडट, जानिए सरकार का फैसला
कुछ अन्य यूजर्स के कमेंट पर काफी भी दिलचस्प हैं. सोनाली वर्मा नाम के अकाउंट से कमेंट किया गया कि अगर हर औरत अपना ध्यान रखेगी तो किसी की भी नीयत गंदी नहीं रहेगी. लव यू सिस्टर. एक और यूजर ने कमेंट किया,"मुझे गर्व है आप पर मैंने आपको उन हालातों से जूझता हुआ देखा है मैंने आपके जीवन की हर कहानी पढ़ी है अब आपका जीवन सुख में हो बस यही प्रार्थना करूंगा आप बहुत आसमान छुए."