home page

आलू की बुवाई के लिए पोटैटो प्लांटर मशीन क्यों है उपयोगी,जानिए इसकी खासियत और कीमत

भारत के कई राज्यों में आलू का प्रमुख रूप से उत्पादन किया जाता है.आलू एक ऐसी फसल है जिसकी खेती हर मौसम में की जा सकती है.
 | 
kisan

आमतौर पर किसान आलू की खेती (Potato Cultivation) हाथ से करते हैं. लेकिन बदलते दौर के साथ नई-नई तकनीकों को विकसित किया जा रहा है, जिसमें अब मैनुअल खेती (Manual Farming) करना काफी मुश्किल हो गया है.


ऐसे में आज हम किसानों को आलू की बुवाई करने की आधुनिक मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं.जो किसानों के लिए काफी हद तक अच्छी साबित होगी. दरअसल, आलू की बुवाई करने के लिए जिस मशीन का उपयोग किया जाता है उसको पोटैटो प्लांटर नाम से जाना जाता है.आइये जानते हैं इसकी खासियत के बारे में.

PM Kisan Yojana के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, दस्तावेजों में करें यह भी शामिल


पोटैटो प्लांटर मशीन क्या है? (What is Potato Planter Machine?)


पोटैटो प्लांटर मशीन एक बहुउपयोगी बोने की मशीन है. इस मशीन का उपयोग सभी प्रकार के आलू  बोने के लिए किया जाता है. आलू की खेती के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है.

आलू बोने की मशीन की मदद से शारीरिक श्रम पर निर्भरता कम हो जाती है. यह एक उच्च सटीकता वाली मशीन है जो खेत में पूर्णता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले आलू सुनिश्चित करती है. इस मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर चलाया जाता है.


दो प्रकार के पोटैटो प्लांटर होते हैं (There Are Two Types Of Potato Planters)


स्वचालित आलू बोने की मशीन (Automatic Potato Planter)


अर्ध-स्वचालित आलू बोने की मशीन (Semi-automatic Potato Planter)


स्वचालित आलू बोने की मशीन (Automatic Potato Planter)


यह एक अत्याधुनिक मशीन है जिसके द्वारा आलू की बुआई, उर्वरक का प्रयोग के साथ-साथ मेड़ का भी निर्माण साथ में हो जाता है. जिस कारण मजदूरी की काफी बचत होती है.

इस विधि से आलू की खेती करने पर आलू का बीज निर्धारित गहराई पर गिरता है और मशीन द्वारा ही उसके ऊपर मिट्टी चढ़ा दी जाती है. इस मशीन के  इस्तेमाल से आलू के अंकुरण क्षमता में भी वृद्धि होती है.

PM Kisan योजना में हुआ बड़ा बदलाव, जमा करवाएं ये डॉक्यूमेंट वर्ना नही मिलेगी 11वीं किस्त


अर्ध-स्वचालित आलू बोने की मशीन (Semi-Automatic Potato Planter)


इस मशीन को भी ट्रेक्टर से जोड़कर चलाया जात है.इस मशीन से आलू की बुवाई करने के दौरान सबसे पहले मशीन से आलू बोक्स में आलू को डाला जाता है.उसके बाद मशीन के ऊपर बैठा व्यक्ति आलू के बीजों को कीप द्वारा खेतों में डालता है.


मशीन की कीमत (Machine Price)
मशीन की कीमत वैसे तो हर कंपनी की अपनी–अपनी है लेकिन आम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 15 हजार से लेकर 2 लाख तक की होती है.इसकी कीमत बहुत ज्यादा नही हैं.इसे कोई भी किसान आसानी से खरीद सकता है.

News Hub