home page

UP में बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, 15 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे पर खर्च होंगे 939 करोड़ रुपये

UP Link Expressway : उत्तर प्रदेश को देश के हर राज्य और शहर के साथ कनेक्ट करने के लिए योगी सरकार नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। हाल ही में सरकार ने प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब यूपी में एक और नया लिंक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। सिर्फ 15 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 939 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। 

 | 
UP में बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, 15 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे पर खर्च होंगे 939 करोड़ रुपये 

HR Breaking News (UP New Expressway) उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे निर्माण का कार्य तेजी पर है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। प्रदेश में फिलहाल 7 संचालित एक्सप्रेवे हैं और पांच एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। वहीं, 9 एक्सप्रेसवे और बनाने की बात चल रही है। इसी बीच योगी सरकार ने प्रदेश में एक लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। 

इस दिन से शुरू होगा लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य -

बता दें कि चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) से कनेक्ट करने के लिए नया लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इस लिंक एक्सप्रेसवे को बना रही है। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए यूपीडा ने निविदा आमंत्रित की है। निविदा भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गई है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) का निर्माण कार्य अलगे महीने से शुरू हो जाएगा। 

लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने में आएगा इतना खर्चा  -

चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) परियोजना को कैबिनेट की पिछली बैठक में मंजूरी दी गई थी। चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 15.17 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 939.67 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया जाएगा। 


इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी यूपाीडा (UPIDA) ने तैयार कर ली है। इसका निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कर्वी तहसील के 13 गांवों में 167 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी। यूपीडा (UPDA) ने अभी तक 150 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि खरीद ली है। यूपीडा ने इस महीने जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया है। 

नया लिंक एक्सप्रेसवे बनने से होगा यह फायदा - 

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जानकारी देते हुए बताया है कि चित्रकूट और बुंदेलखंड के बीच लिंक एक्सप्रेसवे बनने से सफर आसान होगा। यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट (Chitrakoot Expressway) के भरतकूप के निकट से शुरू होकर चित्रकूट के ग्राम अहमदगंज में खत्म होगा। चित्रकूट धाम तक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लिंक एक्सप्रेसवे के रख रखाव के लिए कंपनी का चयन अगले दो हफ्ते में किया जाएगा।