UP में बसने जा रहा है नया शहर, 672 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
New City in UP : यूपी में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। इस नए शहर के बसाने के लिए 672 हैक्टर भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाएगा। इसके साथ साथ लोगों केा रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी के इस नए शहर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (City in UP) यूपी के लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक नया शहर (Land acquisition For New City in UP) बसाया जाने वाला है। इस शहर के बसाये जाने की वजह से राज्य के लोगों को काफी लाभ होगा। इसके साथ साथ इस शहर को बसाने के लिए 672 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
टाउन सिटी का होगा विकास
टाउन सिटी के विकास के लिए आवास विकास परिषद के द्वारा कुल 672 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इसके साथ साथ टिकरी, गंगागंज (New City in UP) और अकबरपुर गांवों के किसानों से जमीन की खरीदी की जाने वाली है। इस प्रक्रिया में लगभग 8283 अराजियों के काश्तकार सीधे तौर पर प्रभावित और लाभान्वित होने वाले हैं।
आपत्तियां और सुझाव की मांग
आवास विकास परिषद द्वारा धारा 28 के तहत किसानों और काश्तकारों से आपत्तियां और सुझाव की मांग की थी। ऐसे में अब तक 4200 से अधिक काश्तकारों (UP New City) ने अपनी आपत्तियां और सुझाव को दर्ज कराया गया हैं। इन सभी आपत्तियों का निस्तारण परिषद द्वारा तीन महीने के भीतर करने की तैयारी की जा रही है।
जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
इस प्रोजेक्ट के लिए आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल से राजस्व विभाग (Land acquisition for new city) के माध्यम से जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया जा सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि चार महीने के भीतर सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाने वाला है।
किसानों के हितों का दिया जाएगा ध्यान
इस परियोजना के तहत किसानों के हितों का विशेषतौर पर ध्यान दिया जाने वाला है। इसके साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र की जमीन देने वाले काश्तकारों को वर्तमान सर्किल रेट (UP circle rate) का चार गुना मुआवजे का भुगतान कर रहे हैं। हालांकि शहरी क्षेत्र में आने वाली जमीन के काश्तकारों को सर्किल रेट का दो गुना मुआवजा मिलने वाला है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
परिषद के अधिकारियों के मुताबिक, इसी महीने नियोजन समिति की बैठक में आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया औपचारिक रूप (City in UP) से शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा सभी सुझावों और आपत्तियों पर विचार करके नियमों के मुताबिक निर्णय लिया जाने वाला है। इसकी वजह से किसी भी पक्ष के साथ अन्याय नहीं होगा।
आधारभूत सुविधाओं का तेजी से होगा विस्तार
अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही होता है तो फिर दो से तीन सालों के भीतर ये टाउन सिटी (town city in UP) धरातल पर साकार रूप लेने वाला है। इसके विकसित होने की वजह से प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र में रोजगार, व्यापार, आवास और आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जाने वाला है। इसके साथ साथ आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता (UP Devlopment) ने बताया है कि टिकरी में टाउन सिटी विकसित करने की तैयारी अंतिम चरण पर चल रहा है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद नियमों के मुताबिक भूमि अधिग्रहण किया जाने वाला है।
