home page

Haryana में रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी, 20 दिन तक कई ट्रेन रद्द, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

Railway Line : हरियाणा में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब हरियाणा में रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इसके साथ साथ रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Railway Line in Haryana) को मंजूरी दे दी जाएगी। इसके साथ साथ 20 दिन तक कई ट्रेन को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ साथ कई ट्रेन को रूट को भी बदला जा चुका है। आइए देखने हैं इसका पूरा रूट।

 | 
Haryana में रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी, 20 दिन तक कई ट्रेन रद्द, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

HR Breaking News (railway lines Doubling) हरियाणा में रेलवे नेटवर्क को मजबूती देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। बता दें कि राज्य में रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Doubling of railway line in Haryana) को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसके साथ साथ आने वाले समय में ट्रेनों की रफ्तार और संचालन को भी बेहतर कर दिया जाएगा। हालांकि, इस काम के होने की वजह से 20 दिनों तक ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य होगा शुरू 

रेलवे विभाग के द्वारा बीकानेर मंडल के अंतर्गत भिवानी–रोहतक रेलवे ट्रैक पर डोभभाली–लाहली–कलानौर कलां स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के तहत ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (Automatic Block Signalling) का कार्य करना शुरू कर दिया गया है। इस वजह से 27 जनवरी से 16 फरवरी तक लगभग 20 दिनों तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही साथ कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया जा रहा है। ट्रेनों के प्रभावित रहने की वजह से यात्रियों (railway line in Haryana) को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ये ट्रेन हो जाएगी रद्द-

इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के मुताबिक दोहरीकरण कार्य की वजह से निम्न ट्रेनें को प्रभावित कर दिया जाएगा।

इन ट्रेनों को किया जाएगा रद्द :

गाड़ी संख्या 54016 भिवानी से रोहतक (Bhiwani to Rohtak Train) तक चलने वाली ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54013 रोहतक से भिवानी तक चलने वाली ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54018 भिवानी से रोहतक (Train No. 54018 Timing) तक चलने वाली ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54015 रोहतक से भिवानी तक चलने वाली ट्रेन 26 जनवरी से 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54014 भिवानी से रोहतक (Bhiwani to Rohtak Train Timing) चलने वाली ट्रेन को 27 जनवरी से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54011 रोहतक से हांसी चलने वाली ट्रेन 14 से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54012 हांसी से रोहतक (Hansi to Rohtak Train) चलने वाली ट्रेन 14 से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54424 हिसार से नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन 14 फरवरी को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली से हिसार (New Delhi to Hisar Train) चलने वाली ट्रेन 14 फरवरी को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों को आंशिक रूप से किया जाएगा रद्द 

इसके साथ साथ गाड़ी संख्या 54005 दिल्ली–भिवानी ट्रेन 27 जनवरी से 16 फरवरी तक दिल्ली (Delhi–Bhiwani train) से प्रस्थान करके सिर्फ रोहतक तक संचालित रहने वाली है। इसका मतलब है कि रोहतक–भिवानी के बीच ये ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी जाएगी।

इन ट्रेनों का बदल दिया जाएगा रूट 

गाड़ी संख्या 14619 अगरतला से फिरोजपुर तक चलने वाली ट्रेन 29 जनवरी, 5 व 12 फरवरी को अगरतला से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग रोहतक–झाडली–बठिंडा होकर संचालित की जाने वाली है। इसके अलावा परिवर्तित मार्ग में ये ट्रेन जींद, जाखल व धुरी स्टेशनों पर ठहराव करने वाली है।

गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली से बठिंडा (Delhi to Bathinda Train) तक चलने वाली ट्रेन 28 जनवरी से 13 फरवरी तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग डोभभाली–महम–हांसी होकर संचालित होने वाली है।

गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली से बठिंडा तक चलने वाली ट्रेन 13 से 16 फरवरी तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग रोहतक–जाखल–बठिंडा होकर संचालित होगी तथा जींद, जाखल व धुरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14732 बठिंडा से दिल्ली (Bathinda to Delhi Train) तक चलने वाली ट्रेन 27 जनवरी से 12 फरवरी तक बठिंडा से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग हांसी–महम–डोभभाली होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करने वाली है।

गाड़ी संख्या 14732 बठिंडा से दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन 13 से 16 फरवरी तक बठिंडा से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग बठिंडा–जाखल–रोहतक होकर संचालित होगी तथा धुरी, जाखल व जींद स्टेशनों पर ठहराव करने वाली है।

गाड़ी संख्या 54424 हिसार से नई दिल्ली (Hisar to New Delhi Train) तक चलने वाली ट्रेन 15 व 16 फरवरी को हिसार से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग हांसी–महम–डोभभाली होकर संचालित होने वाली है। साथ ही साथ महम स्टेशन पर ठहराव करने वाली है।

गाड़ी संख्या 54423 नई दिल्ली से हिसार तक चलने वाली ट्रेन 15 फरवरी को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग डोभभाली–महम–हांसी होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करने वाली है।

गाड़ी संख्या 14717 बीकानेर से हरिद्वार तक चलने वाली ट्रेन 28, 30 जनवरी तथा 2, 4, 6, 9, 11, 13 व 16 फरवरी को बीकानेर (Bikaner to Haridwar Train) से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग हांसी–महम–डोभभाली होकर संचालित होने वाली है और महम स्टेशन पर भी ये ठहराव करने वाली है।

गाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार से बीकानेर तक चलने वाली ट्रेन 29, 31 जनवरी तथा 3, 5, 7, 10, 12 व 14 फरवरी को हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग डोभभाली–महम–हांसी होकर संचालित होगी और महम स्टेशन पर ठहराव करने वाली है।

इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन 

गाड़ी संख्या 54005 दिल्ली से भिवानी तक चलने वाली ट्रेन 1 से 27 जनवरी तक दिल्ली (Train route change in haryana) से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन कलानौर कलां स्टेशन पर ठहराव नहीं करने वाली है।

साथ ही साथ गाड़ी संख्या 54014 भिवानी से रोहतक तक चलने वाली ट्रेन 1 से 27 जनवरी तक भिवानी से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन कलानौर कलां स्टेशन पर ठहराव नहीं करने वाली है।

गाड़ी संख्या 12556 बठिंडा से गोरखपुर तक चलने वाली ट्रेन 1 से 27 जनवरी तक बठिंडा (Train route change) से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन कलानौर कलां स्टेशन पर ठहराव नहीं करने वाली है।

गाड़ी संख्या 14118 भिवानी से प्रयागराज तक चलने वाली ट्रेन 14 जनवरी से 17 फरवरी तक भिवानी से प्रस्थान करने वाली है। ये ट्रेन लाहली स्टेशन पर ठहराव नहीं करने वाली है।