Rajasthan में बसाया जाएगा नया शहर, शुरुआत में 465 करोड़ रुपये होंगे खर्च
Rajasthan New City : राजस्थान में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर अब एक नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। इस नए शहर (New City in Rajasthan) में आपको कई तरह की आधुनिक फैसिलिटी मिलने वाली है। प्रोजेक्ट की शुरुआत में 465 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Industrial Corridor) राजस्थान में शहरी विकास को नई रफ्तार मिलने वाली है। बता दें कि राज्य में अब एक नया शहर बसाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में 465 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है। इस प्रोजेक्ट (Industrial Corridor in Rajasthan) के तहत आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर सड़कें और बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसकी वजह से क्षेत्र के आर्थिक विकास और रोजगार के अवसरों को बड़ा बढ़ाव मिलेगा।
इस शहर का होगा निर्माण
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अधीन ही जोधपुर-पाली मारवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया यानी जेपीएमआईए के नाम से नये शहर (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) को बसाने की तैयारी की जा रही है। इसे रोहट व कांकाणी के बीच बसाया जाने वाला है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया को पूरी की जा चुकी है।
पहले चरण में 641 हेक्टेयर भूमि का होगा विकास
इस परियोजना के पहले चरण में 641 हेक्टेयर पर 465 करोड़ में विकास किया जाने वाला है। ये ईपीसी मॉडल (Jodhpur-Pali Marwar Industrial Area) यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंसट्रक्शन पर निर्माण किया जाने वाला है। इसमें टेंडर प्रक्रिया तकनीकी इवेल्यूएशन कर अंतिम रूप देने का कार्य कर रही है। जोधपुर और पाली के बीच यह नया शहर राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड यानी एनआइसीडीसी का हिस्सा होने वाला है। इस नेशनल प्रोजेक्ट (JPMIA in Jodhpur) के तहत देशभर में नौ औद्योगिक परियोजनाएं विकसित की जाने वाली है।
परियोजना का टेंडी हुआ ओपन
परियोजना के लिए टेंडर को ओपन किया जा चुका है। साथ ही साथ तकनीकी परीक्षण (JPMIA New Project) किया जा रहा है। इसमें अब तक 9 कंपनियों ने भागीदारी निभाई जा रही है। ऐसे में जो भी कंपनी ईपीसी मॉडल पर खरी उतरेगी, उसका चयन कर फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। इसके लिए पहली बार रीको व एनआइसीडी (JPMIA News) के बीच करार किया जा रहा है और रीडको नाम से नई एसपीवी कंपनी का निर्माण किया जाएगा।
एक्सपर्ट्स ने दी जानकारी
एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि टेंडर की तारीख को निकला जा चुका है। अब तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके बाद फाइनेंशियल बिड को खोला जाने वाला है। यह प्रोजेक्ट (New City Project in Rajasthan) उद्योगों के लिए बड़ी उपलब्धि बनकर सामने आएगी। इसमें नए रोजगार के मौके बनने वाले हैं। खास बात तो ये हैं कि पिछले कई लम्बे समय से इसकी मांग की जा रही है।
पश्चिमी राजस्थान को होगा लाभ
ये प्रोजेक्ट सिर्फ जोधपुर के लिए नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान (JPMIA in Rajasthan) के लिए जरूरी रहने वाला है। ये लॉजिस्टिक मॉडल को आसान करने वाला है। इसके साथ ही जोधपुर के लिए नई संभावनाएं खुलने वाला है। जोधपुर का औद्योगिक विकास तीन दिशाओं में होने वला है। जब हम निवेश के लिए प्रस्ताव को रखते हैं तो फिर जमीन (JPMIA in Pali) पहली प्राथमिकता होने वाली है। सरकार की यह पहल इसकी पूर्ति करेगी।
