home page

Haryana से कुशीनगर तक बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, किया जाएगा भूमि अधिग्रहण, बढ़ेंगे जमीन के दाम

Haryana new expressway : यूपी और हरियाणा को कनेक्ट करने के लिए एक नए एक्सप्रेसवे को अब जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है। यह नया एक्सप्रेसवे हरियाणा से कुशीनगर तक बनाया जाएगा और इसके लिए अब भूमि अधिग्रहण का काम किया जाना है। इस नए एक्सप्रेसवे (Expressway Updates)के निर्माण से कई गांवों के जमीन के दामों में तगड़ा उछाल आएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 
 | 
Haryana से कुशीनगर तक बनाया जाएगा नया एक्सप्रेसवे, किया जाएगा भूमि अधिग्रहण, बढ़ेंगे जमीन के दाम

HR Breaking News (new expressway) सरकार की ओर से देश के कई हिस्सों में सड़कों की बेहतर व्यवस्था के लिए लगातार काम किया जा रहा है। अब हाल ही में यूपी और हरियाणा को कनेक्ट करने वाले महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब जल्द ही हरियाणा (Haryana new expressway ) से कुशीनगर तक बनाए जाने वाले इस एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण का काम किया जाएगा। आइए खबर में जानते हैँ इस बारे में विस्तार से।

 

कितना लंबा बनेगा यह एक्सप्रेसवे 


हरियाणा के इस ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे (Haryana Development Project)  को अब कुशीनगर जिले तक बनाया जाना, जिससे कई गांवों के लोगों की जमीन की कीमतों में इजाफा होगा। अब इसकी कुल लंबाई 750 किलोमीटर के आस-पास हो जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि इससे प्रदेश के 22 जिले का जुड़ाव सीधे हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक इलाकों से होगा। 

 

पहले कहां तक प्रस्तावित था ये एक्सप्रेसवे 


NHAI के मुताबिक, पहले तो यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शामली (Gorakhpur to Shamli Expressway)  तक प्रस्तावित था, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे को पानीपत तक बढ़ाया गया है और अब कुशीनगर में 3-4 किमी का एक्स्ट्रा सेक्शन जोड़कर इसे गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway)  से कनेक्ट किया जाएगा। यह सड़क कुशीनगर के हाटा इलाके में 21 गांवों से होकर जाएगी। वहीं, गोरखपुर में 46 गांव पर इसका प्रभाव पड़ेगा। अभी इस एक्सप्रेसवे के लिए अलाइनमेंट का काम तेजी से किया जा रहा है और फरवरी तक इसका काम पूरा होगा।

 

पानीपत से सिलीगुड़ी तक मिलेगी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी 


बता दें कि ये फोरलेन एक्सप्रेसवे (Haryana four lane expressway) पूर्वांचल को पश्चिमी यूपी और हरियाणा से कनेक्ट करेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से व्यापार, पर्यटन और ट्रांसपोर्टेशन सुगम होगा। ये एक्सप्रेसवे सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने पर पानीपत से सिलीगुड़ी तक हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी। बता दें कि गोरखपुर डिवीजन में एक्सप्रेसवे का कुल 86 किमी हिस्सा निर्मित किया जाएगा, जिसमें सिद्धार्थनगर का 16.69 किमी बनाया जाएगा और संत कबीर नगर का 22.5 किमी , गोरखपुर का 34 किमी, और कुशीनगर का 12-13 किमी शामिल हैं।

 

किन जिलों को होगा बंपर फायदा 


ये एकसप्रेसवे (Haryana Expressway Updates) जिन जिलों से होकर गुजरेगा। उन जिलों में- कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच,मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,  लखनऊ, सीतापुर, बदायूं, रामपुर, बरेली, संभल, हरदोई, शाहजहांपुर, अमरोहा, शामली ओर पानीपत कानाम शामिल है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से हरियाणा के करनाल और सोनीपत को भी लाभ होगा। 
 


कब शुरू होगा प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 


NHAI की ओर से कुल गोरखपुर-बस्ती डिवीजन (Gorakhpur-Basti Division) के 133 गांवों में जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कहना है कि यह एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट होगा। इस प्रोजेक्ट में पेड़ों की कटाई बहुत कम होगी। इस प्रोजेक्ट (Haryana Expressway Projects) का निर्माण कार्य 2026 में शुरू हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और जमीन की कीमतों में इजाफा होगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। 

 

यूपी और हरियाणा के 22 जिलों को कनेक्ट करेगा एक्सप्रेसवे 


यूपी और हरियाणा के 22 जिलों को कनेक्ट करने वाले इस एक्सप्रेसवे (haryana New Expresssway)  की लंबाई  750 किमी के आस-पास होगी। इस एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट का काम फरवरी तक पूरा हो सकता है और अब इसका डिजाइन भी तैयार किया जा रहा है। यह सड़क पूर्वांचल को पश्चिमी यूपी और हरियाणा से कनेक्ट करेगी, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और आवाजाही सुगम होगी। यानी की गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे को बढ़ाकर अब कुशीनगर तक किया जाएगा। 


कुशीनगर-पानीपत एक्सप्रेसवे (Kushinagar-Panipat Expressway) संत कबीर नगर में 22.50 किमी लंबा बनाया जाएगा और गोरखपुर में 34 किमी और कुशीनगर में तीन किमी लंबा बनाया जाएगा। ये एक्सप्रेसवे नयनसर टोल प्लाजा के पास, पानीपत एक्सप्रेसवे गोरखपुर-सोनौली हाईवे को क्रॉस करेगा।