home page

UP में 3100 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड हाईवे, 30 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP Greenfield Highway : उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल लगातार बिछता जा रहा है। अब 3100 करोड़ की लागत से एक और नया ग्रीनफील्ड हाईवे (UP ka Greenfield Highway) बनाया जाएगा। इसके लिए 30 गांवों की जमीन को अधिग्रहीत किया जाएगा। NHAI ने इसके लिए खास प्लान तैयार किया है। आइये जानते हैं यह नया ग्रीनफील्ड हाईवे कहां से कहां तक बनेगा।

 | 
UP में 3100 करोड़ की लागत से बनेगा नया ग्रीनफील्ड हाईवे, 30 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News - (UP News)। कनेक्टिविटी के मामले में अब उत्तर प्रदेश दूसरे राज्यों से काफी आगे चला गया है। इस प्रदेश के कई बड़े शहर देश के दूसरे मुख्य शहरों से एक्सप्रेसवे और हाईवेज के कारण कनेक्ट हो चुके हैं। अब एक नया ग्रीनफील्ड हाईवे (new Greenfield Highway) बनाया जाएगा, हो उत्तर प्रदेश (UP Greenfield Highway) के कई शहरों को आपस में जोड़ते हुए दूसरे राज्यों से भी प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस हाईवे की तैयारियों जोरों पर हैं।

सरकार ने दी प्रोजेक्ट को मंजूरी-


उत्तर प्रदेश में जल्द ही लगभग 3100 करोड़ रुपये  की लागत से ग्रीनफील्ड हाईवे (UP Greenfield Highway news) बनकर तैयार होगा। इसके लिए 30 गांवों की जमीन खरीदे जाने की प्रक्रिया भी अब शुरू होने वाली है। इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। यह हाईवे उत्तर प्रदेश (UP me nya highway) में गाजीपुर से जमानिया होते हुए सैयदराजा (चंदौली) तक जाएगा।

260 हेक्टेयर भूमि की जाएगी अधिग्रहीत -


उत्तर प्रदेश में करीब 42 किलोमीटर तक इस परियोजना (UP Greenfield Highway project) के तहत कुल 3100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इनमें से 1684 करोड़ से सड़क बनेगी, बाकी रुपये जमीन खरीदने में खर्च होंगे। इसके लिए 30 गांवों की 260 हेक्टेयर भूमि खरीदनी होगी, इससे किसानों की मौज हो जाएगी।

इतना चौड़ा होगा यह हाईवे-


परियोजना को पीएम गतिशक्ति पोर्टल (PM Gatishakti Portal) से मंजूरी मिल चुकी है। सात मीटर चौड़े इस हाईवे के बनने से जाम से राहत मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी नया ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने की इस कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की है। यह पूरा नया बनकर तैयार होगा, इसीलिए इसे ग्रीनफील्ड हाईवे (UP new Greenfield Highway) कहा गया है।

बिहार से भी होगी कनेक्टिविटी -


इस हाईवे के बनने के बाद गाजीपुर से चंदौली (Ghazipur Zamania Chandauli Greenfield Highway) जाने के लिए वाहनों को अब की तरह वाराणसी नहीं आना होगा। इसी रास्ते से चंदौली होते हुए बिहार की तरफ निकल सकेंगे। इसकी डीपीआर बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस हाईवे के बनने के बाद उत्तर प्रदेश (UP greenfield highway) के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इस हाईवे के लिए 152 हेक्टेयर जमीन चंदौली और 110 हेक्टेयर जमीन गाजीपुर के पास खरीदी जाएगी।


सर्वे रिपोर्ट को लेकर यह है अपडेट -


वाराणसी में वरुणा नदी के दोनों किनारों पर चौकाघाट से लेकर रिंग रोड तक का एरिया 14 किलोमीटर तक का है। यहां पर एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए सर्वे नहीं हो पाया है। एनएचएआइ (national highway authority of india) के इंजीनियर सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं कर सके हैं। इस बारे में NHAI बैकफुट पर आ गया है।


यह कहना है अधिकारियों का-


इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि एनएचएआइ और सेतु निगम (setu nigam UP) से इस प्रोजेक्ट को लेकर संयुक्त रिपोर्ट मांगी गई है। अगर संयुक्त सर्वे में एलिवेटेड सड़क बनाने की संभावना बनती है तो डीपीआर (DPR Ghazipur Highway) तैयार की जाएगी। नहीं तो प्रोजेक्ट को लेकर अन्य निर्णय भी लिया जा सकता है।

News Hub