home page

Delhi के इस इलाके में बनेगा नया हाईटेक मेट्रो कॉरिडोर, जानिये रूट

new metro corridor : दिल्ली में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक नया हाईटेक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाने वाला है। इस मेट्रो कॉरिडोर के बनने की वजह से आम लोगों को यातायात में काफी ज्यादा आसानी होगी। आइए जानते हैं इस नए हाईटेक मेट्रो कॉरिडोर (New hi-tech metro corridors) के रूट के बारे में पूरी डिटेल।

 | 
Delhi के इस इलाके में बनेगा नया हाईटेक मेट्रो कॉरिडोर, जानिये रूट

HR Breaking News - (Delhi new metro corridor)। दिल्ली में अब एक नया मेट्र्रो कॉरिडोर बनाया जाने वाला है। बता दें कि ये मेट्रो कॉरिडोर पूरी तरह से हाईटेक होगा। इस मेट्रो स्टेशन पर कई तरह की खास सुविधाएं दी जाने वाली है। इसके अलावा आसपास के लोगों को रोजगार के भी नए नए मौके मिलेंगे। खबर में जानिये इस मेट्रो कॉरिडोर के बारे में।


4 फेज के तहत बनेंगे मेट्रो कॉरिडोर-

दिल्ली में अब एक नये मेट्रो कॉरिडोर (new metro corridor) का काम पूरा हो गया है। ये मेट्रो कॉरिडोर फेज 4 के तहत बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर तीन अन्य स्वीकृत कॉरिडोर पर काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान फेज 5 की मेट्रो परियोजनाओं को लेकर भी सक्रियता बढ़ने वाली है। इसी क्रम में डीएमआरसी ने फेज 5ए में युगे युगीन भारत म्यूजियम भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है।


परियोजना के निर्माण में आएगी इतनी लागत-

इस मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) के निर्माण में 206.5 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। इसके अलावा सेंट्रल विस्टा परियोजना के मद्देनजर रखते हुए इस मेट्रो स्टेशन का विस्तार स्टेशन का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। ये मेट्रो स्टेशन फेज 5ए के इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर का हिस्सा रहने वाला है। फेज 5 में 18 मेट्रो कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor) का निर्माण किया जाएगा। इसपर केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। इनकी लंबाई 206.5 किलोमीटर तक रहने वाली है।


दो भागों में तैयार होगी परियोजना-

इस परियोजना का विस्तार दो भागों में किया जाएगा। इसके तहत इन तीनों कॉरिडोर का निर्माण फेज 5ए में 11 हजार 150 करोड़ की लागत से प्राथमिकता के आधार पर की जाने वाली है। इस मेट्रो कॉरिडोर (New Metro Corridor in Delhi) की कुल लंबाई 15.8 किलोमीटर तक की होगी। इसमें एयरोसिटी-एयरपोर्ट टर्मिनल-1, तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज और इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम में शामिल किया गया है। इनमें पहली दो परियोजनाएं फेज 4 में निर्माणाधीन स्वर्ण रेखा की विस्तार परियोजना में शामिल है।


इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ का होगा विस्तार-

इसके अलावा इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर (Ashram Corridor in Delhi) फेज 4 की इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ का विस्तार परियोजना बनाई जा रही है। यह कॉरिडोर पूरी तरह से भूमिगत रहेगा। इसकी लंबाई 9.5 किलोमीटर तक की रहने वाली है। इस कॉरिडोर पर आठ स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसमें एक युगे युगिन भारत म्यूजियम मेट्रो स्टेशन को भी शामिल किया गया है। नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में युगे युगिन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। जोकि सेंट्रल विस्टा परियोजना (Central Vista Project) का ही हिस्सा  होगा।


यहां पर होगा मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण-

फेज 5ए के तीनों कॉरिडोर की परियोजनाओं की समीक्षा नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप के द्वारा की जा रही है। इसके अलावा इसको मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दिया गया है। सरकार से मंजूरी मिल जाने के बाद इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर (Indraprastha-RK Ashram Corridor) और इसके अन्य स्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। 


ये होंगे आठ स्टेशन-

इंद्रप्रस्थ-आरके आश्रम कॉरिडोर (Indraprastha-RK Ashram Corridor) पर 8 नए मेट्रो स्टेशन को बनाया जाएगा। ये स्टेशन भारत मंडपम, बड़ौदा हाउस, इंडिया गेट, न्यू कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट बिल्डिंग, सेंट्रल सेक्रेटेरियट, युगे युगीन भारत संग्रहालय, शिवाजी स्टेडियम और आरके आश्रम हैं।