home page

UP News : यूपी में यहां बसाया जाएगा नया स्मार्ट शहर, 7000 एकड़ में होगा डेवलेप, 14 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

UP New City Update : क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथे सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सरकार प्रदेश को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई बड़ी परियोजनओं पर काम कर रही है। इसी बीच एक और बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। यूपी में अब एक और नई टाउनशिप बसाई जाएगी। रिपोर्ट में पता चला है कि स्मार्ट शहर को 7 हजार एकड़ में डेवलेप किया जाएगा। 

 | 
UP News : यूपी में यहां बसाया जाएगा नया स्मार्ट शहर, 7000 एकड़ में होगा डेवलेप, 14 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News - (UP New City Update)। भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। यहां पर लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है। प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे (New highways and expressways) का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, ज्यादा आबादी होने के कारण लोगों को आवासिय सुविधाएं देने के लिए नए शहर भी बसाए गए हैं। इन सभी परियोजनाओं के पूर्ण होने पर प्रदेश औद्योगिक दृष्टि से भी तेजी से विकसित हो रहा है। 

UP Weather 7 July 2025 : यूपी के 41 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी, जानिये अगले 5 दिन के मौसम का हाल

 

7,000 एकड़ में बसाया जाएगा नया शहर - 

 

इसी बीच यूपी सरकार ने (UP News) प्रदेश वासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। यूपी में एक नया स्मार्ट शहर बसाया जाएगा। रिपोर्ट में पता चला है कि इस शहर को पूरे 7,000 एकड़ में डेवलेप किया जाएगा। बता दें कि जिस इलाके में इस शहर को बसाया जाएगा। वहां, लगभग आज से 40 साल पहले कोई नई टाउनशिप (New Township Up) बसाई गई थी और अब 4 दशक बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। यहां लोगों को रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों ही तरह के प्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

बता दें कि नए स्मार्ट शहर  (New Smart Cities Up) को लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसाया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने नए स्मार्ट शहर को 7 हजार  एकड़ में डेवलेप करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए जमीन का सर्वे भी शुरू हो चुका है। अब जल्द ही इसके निर्माण का कार्य हो हो जाएगा। 

इन 14 गांव की जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर - 

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि नई टाउनशिप को बसाने के लिए लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन का चयन किया गया है। इनमें भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर और पल्हरी आदि गांव को शामिल किया गया है। नए स्मार्ट शहर को लखनऊ से सीतापुर की तरफ जाने वाले रोड पर डेवलेप किया जाएगा। 

LDA के वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि नई टाउनशिप (New Smart Cities Up) लिए भूमि अधिग्रहण के काम को तेज करने के लिए 5 सीनियर ऑफिसर की एक कमेटी बनाई गई है। सचिव विवेक श्रीवास्तव कमेटी के अध्यक्ष हैं। एलडीए (LDA ) ने 3 मार्च को ही इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया था, जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है। 

4 दशक बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला?

सीतापुर रोड पर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 4 दशक पहले नई टाउनशिप बसाई थी। इसके बाद अब यहां पर एक नई टाउनशिप (New Township Up Update) विकसित की जाएगी। इससे पहले, जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की गई थी। इस नई योजना से लखनऊ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस नए आवासीय और व्यावसायिक प्लॉट मिल सकेंगे, जिससे शहर तेजी से विकसित की राह पर अग्रसर होगा। इसके साथ ही यहां पर नए औद्योग लगेंगे और जॉब के रास्ते भी खुलेंगे। 

नई टाउनशिप का हिस्सा होगी सरकार की ये योजना - 

उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर लखनऊ से सटे जिलों के कुछ एरिया को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने का  प्लान तैयार किया है। सकारक कि इस नई योजना को भी नई टाउनशिप प्रोजेक्ट (New Township Up Update) का ही हिस्सा माना जा रहा है। प्रदेश में इस नए टाउनशिप के विकसत होने पर लोगों को लग्जरी और बेहतर आवासिय सुविधा मिलेगी। इस टाउनशिप को हर सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा। 
 

News Hub