Affair : युवक ने दो सगी बहनों से की शादी, फिर तीसरी से बनाए संबंध, ऐसे हुआ कहानी का अंत
महाराष्ट्र के रहने वाले युवक ने दो सगी बहाने से शादी कर ली। शादी के बाद युवक का साली से अवैध संबंध बन गए। साली युवक से शादी की जिद्द करने लगी। शादी के दवाब में आकर युवक ने उसके मौत के घाट उतार दिया।

HR Breaking News (नई दिल्ली)। महाराष्ट्र के नासिक जिले में रहने वाले एक शख्स ने दो सगी बहनों से शादी कर ली। दो पत्नियां होने के बाद भी साली से रिश्ता बना लिया। साली तीसरी घरवाली बनने की जिद करने लगी। पैसों की कमी और बेरोजगार होने की वजह से शख्स और खर्चा नहीं उठाना चाहता था। इसलिए उसने साली से शादी करने से इनकार कर दिया। साली ने गुस्से में आकर उस शख्स के घर को आग के हवाले कर दिया। साली को ऐसा करते देख जीजा को गुस्सा आ गया और उसने साली को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना नासिक जिले के इगतपुरी तालुका की है।
ये भी पढ़ें : FD वालों को तगड़ा झटका, TDS के नए नियम से होगा नुकसान
जिस महिला की हत्या की गई है उसका नाम लक्ष्मी संजय पवार है। महिला की उम्र 24 साल है। यह महिला नांदगांव तालुका के बिरुले की रहने वाली थी। इगतपुरी तालुका के अधरवड तारा की वाड़ी नाम की झुग्गी में इस हत्या को अंजाम दिया गया। शनिवार (11 जून) को करीब साढ़े चार बजे यह घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ घोटी पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का नाम शरद महादू वाघ है।
शादी के लिए करने लगी थी जिद्द-
गन्ना मजदूर के तौर पर काम करने वाला शरद इगतपुरी के ‘तारा की वाड़ी’ बस्ती में पिछले कुछ महीनों से अपनी दो पत्नियों (मीना और सावित्री) के साथ रह रहा था। ये दोनों पत्नियां सगी बहने हैं। कुछ दिनों पहले ही गन्ने के खेत में मजदूरी का काम मिलने की वजह से शरद की साली भी इनके साथ रहने आ गई थी। शरद का अपनी साली लक्ष्मी के साथ अवैध संबंध बन गए। इसके बाद लक्ष्मी शरद से शादी करने की जिद्द करने लगी। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से शरद ने शादी से इनकार कर दिया। शादी के मना करने पर साली को गुस्सा आ गया। शरद को साली धमकी देने लगी। शरद ने इसे महज धमकी समझा। लेकिन लक्ष्मी ने अपनी धमकी को सही साबित करते हुए शरद की झोपड़ी में आग लगा दी।
दो शादियां करने के बाद तीसरे के लिए नहीं माना तो घर को लगा दी आग-
ये भी पढ़ें : CBI : रिटायार्ड अफसर के घर मिला कुबेर का खजाना, नोट गिनने वाली मशीनें भी पड़ गई कम
इसके बाद घर को आग के हवाले देख शरद गुस्से में आ गया और उसने हंसिया उठा कर लक्ष्मी पर वार कर दिया। हंसिए से किए गए ताबड़तोड़ वार से लक्ष्मी की जगह पर ही मौत हो गई। लक्ष्मी भी पहले से शादीशुदा थी। पिछले दो सालों में उसने दो शादियां की थीं। अब वह शरद की तीसरी घरवाली बनना चाह रही थी। लेकिन शरद इसके लिए तैयार नहीं था तो उसने घर में आग लगा कर शरद के गुस्से की आग को भड़का दिया और अपनी मौत बुला ली।