Noida में बनाया जाएगा एक और नया एक्सप्रेसवे, इतनी आएगी लागत
Expressway : देश के कई हिस्सों में इस समय में नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब जल्द ही यूपी के नोएडा में नया एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर कवायद चल रही है। यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे प्रदेश के कई हिस्सों को आपस में कनेक्ट करेगा। इस नए एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के निर्माण से नोएडा वालों को जाम से छुटकारा मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं कि ये एक्सप्रेसवे कहां बनाया जाएगा।
HR Breaking News (Expressway) NCR में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। सरकार की ओर से एनसीआर के नोएडा में एक आरे नए एक्सप्रेसवे बनाने की मंजूरी दे दी गई है। अब नोएडा में नए एक्सप्रेसवे (Noida Expressway Updates) बनाने की तैयारी चल रही है। ये नया एक्सप्रेसवे कई जिलों को आपस में जोड़ने का काम करेगी।
कहां बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे
रिपोर्टस के अनुसार, यूपी में बन रहा नया एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) यमुना नदी के किनारे बनेगा और मौजूदा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ होकर ही गुजरेगा। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे पुरानी यमुना- पुश्ता रोड को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे तौर पर कनेक्ट करेगा। इस प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से मंजूरी दे दी गई है।
NHAI संभालेगा प्रोजेक्ट का काम
सरकार की ओर से 30 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) की मंजूरी पर संकेत दिया है, जो दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में कनेक्ट करेगा। दरअसल, आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट का समर्थन किया था और कहा है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) इस पर गंभीरता से काम करेगी और इस दौरान फंड में कोई कमी नहीं आएगी।
इतनी आएगी एक्सप्रेसवे की लागत
अब जल्द ही में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का कहना था कि दिल्ली-NCR में 1.2 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट (UP New Project) पर कार्य चल रहा है, जिनमें से 60,000 करोड़ रुपए का काम कंप्लिट किया जा चुका है और फ्यूचर में 40,000-50,000 करोड़ रुपए और इन्वेस्ट करने का प्लान है।
दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच होगी आसान
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) पर हर दिन 5 लाख वाहन चलते हैं। इस एक्सप्रेसवे में सुबह-शाम भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है। माना जा रहा है कि नया एक्सप्रेसवे एक स्ट्रैटेजिक बाईपास की तरह काम करने वाला है, जिससे दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक बिना ट्रैफिक में फंसे आप आसानी से पहुंच सकेंगे।
