Bhabhi Devar Story : रात को देवर बना हैवान, भाभी के पीछे पीछे बाथरूम में घुसा
राजस्थान के चूरू जिले से देवर भाभी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भाभी ने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब वो रात को बाथरूम के लिए बाहर गई तो फिर से देवर आ गया। जानिये आगे की कहानी-

HR Breaking News (नई दिल्ली)। राजस्थान के चूरू जिले के रतननगर थाना इलाके में एक युवक ने अपनी भाभी (Bhabhi) पर बुरी नजर डाली. मामला यहीं तक नहीं थमा और उसने मौका देखकर भाभी का दुष्कर्म कर डाला। बाद में पीड़िता से मारपीट कर उसे बाथरूम में बंद करके फरार हो गया. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में आरोपी देवर के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवा लिया है।
ये भी पढ़ें : Affair : ससुर ने बहू के साथ बनाएं संबंध, फिर किया ये...
महिला थानाधिकारी इंद्रलाल महर्षि ने बताया कि बीकानेर जिले के एक गांव की 38 वर्षीय महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी शादी सरदारशहर तहसील के एक गांव में हुई है. बीते 26 मार्च को वह अपनी सास के साथ उनके पीहर आई हुई थीं. उसी दिन रात को वह टॉयलेट के लिए बाथरूम में गईं. वहां उनके मामा ससुर के लड़के ने उन्हें देख लिया. वह उसके पीछे पीछे बाथरूम में घुस गया।
जान से मारने की धमकी
बाथरूम में घुसते ही उसके देवर ने चाकू निकाल लिया. चाकू दिखाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने उसे धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार देगा. इसके बाद आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करके उसे बाथरूम में बंद करके भाग गया. जब उसने शोर मचाया तब उसकी सास ने बाथरूम का दरवाजा खोला. वह जब अपनी आपबीती सास और ससुर को बता रही थी तभी वहां आरोपी विक्रम आ गया।
बेटी को लेने पहुंची मां को भी पीटा
बाद में तीनों ने उसे झूठा कहकर थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की. इससे उसके शरीर पर काफी चोटें आईं. पीड़िता की मां को जब इसका पता चला तो वह अपनी बेटी को लेने के लिए आई. आरोप है कि वहां उनके साथ भी मारपीट की गई. दोनों मां-बेटी किसी तरह से वहां जान बचाकर भागी और रतननगर पुलिस थाने पहुंची।
रतननगर थाना पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
ये भी पढ़ें : Love Story : एक साल तक पति ने नहीं किया टच, फिर पत्नी को बताई मजबूरी
पीड़िता का आरोप है कि वहां पुलिसकर्मियों ने रात के समय दो सफेद कागजों पर हस्ताक्षर और अंगूठा निशानी करवा कर कहा कि मुकदमा सुबह दर्ज करेंगे. आरोप है कि उन्होंने बाद में भी कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़िता महिला थाने पहुंची और आरोपी देवर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बहरहाल महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।