home page

UP News : यूपी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10500 हेक्टेयर इलाके में बसाया जाएगा नोयडा जैसा नया शहर

New City in UP : उत्तर प्रदेश बड़े शहरों वाला राज्य है, अब प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी तो यह है कि यूपी में नोयडा (New Noida in UP) जैसा ही एक और नया शहर बसाया जाएगा। 10500 हेक्टेयर भूमि में विकसित होने वाले इस नए शहर में कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

 | 
UP News : यूपी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10500 हेक्टेयर इलाके में बसाया जाएगा नोयडा जैसा नया शहर

HR Breaking News - (UP new city) यूपी का नोयडा शहर पूरे देश में कई मामलों में पॉपुलर हो चुका है। इसी की तर्ज पर एक और नया शहर यूपी (UP latest news) में बसाए जाने की तैयारी है। यह 10500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा, जहां लोगों को हर तरह की आधुनिक सुविधा मिल सकेगी। प्रदेश के लोगों के लिए सबसे अधिक खुशी की बात तो यह है कि अभी से इस शहर (UP ka nya city) को लेकर पूरे देश में चर्चाएं होने लगी हैं। आइये जानते हैं क्या क्या खूबियां होंगी इस नए शहर की।

 

 

यहां पर बसाया जाएगा नया शहर-


पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश राज्य नए एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) बनाए जाने के मामले में चर्चाओं में है, अब यह राज्य नए शहर बसाए जाने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश (UP new city news) में जल्द ही आगरा के नजदीक नोएडा की तर्ज पर एक और नया शहर बसाए जाने की तैयारी चल रही है।

इस जगह का चुनाव इसलिए  किया गया है क्योंकि नोएडा के पास जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) बनने ही वाला है। इससे टूरिज्म, व्यापार व रोजगार बढ़ेगा, जो आगरा व आसपास के इलाकों को भी प्रभावित करेगा, इसलिए यहां नया शहर बसाने के कई स्कॉप बन सकेंगे।

 


यूपी सरकार बना रही यह प्लान-


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) या जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां पर काफी आबादी व्यापार व रोजगार के कारण बढ़ सकती है। इसलिए यूपी सरकार (UP Government) पहले ही नोएडा की तर्ज पर एक और नया शहर बसाए जाने का प्लान कर रही है। यह नया शहर नोएडा (new noida news) से 190 किलोमीटर तो जेवर एयरपोर्ट से 150 किलोमीटर दूर आगरा के पास होगा।

 


नोयडा से कितना बड़ा होगा नया शहर-


इस नए शहर की एक और खास बात यह होगी कि 10500 हेक्टेयर में बसाए जाने के बावजूद यह नोएडा (noida news) से बड़ा नहीं बल्कि आधे क्षेत्र में ही होगा।  

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) की ओर से इस नए शहर को बसाने के लिए 10 साल का मास्टर प्लान बनाने के लिए कंसल्टेंट्स से ऑफर आमंत्रित किए हैं। इस शहर को बसाने के दौरान पर्यावरण, यातायात सुधारने व रोजगार के अवसरों पर भी विचार किया जाएगा।


बढेंगी टूरिज्म की संभावनाएं-


सरकार की ओर से नए शहर को बसाए जाने की जरूरत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के चलते पड़ी है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जेवर में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने ही वाला है, इसके बाद यहां देशी विदेशी पर्यटक बढेंगे।  

आगरा  से इस इलाके की नजदीकी होने के कारण ताजमहल (tajmahal) देखने के लिए आने वाले लोग भी यहां आवागमन कर सकते हैं। इस कारण टूरिज्म (UP tourism) को बढ़ावा मिलेगा। 


मास्टर प्लान पर हो रहा काम-


यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से सटे हुए इलाके में इस नए शहर को बसाया जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt news) यहां औद्योगिक व आर्थिक विकास को बढ़ाना चाहते हैं। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के क्षेत्र में 165 किलोमीटर का एरिया है। नोएडा सहित बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़ और आगरा (agra news) के इलाके भी इसमें आते हैं।

अब तक नए शहर को बसाने के लिए गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और मथुरा के मास्टर प्लान बने हैं लेकिन आगरा का मास्टर प्लान (UP new city plan) बाकी है। ऐसे में सरकार आगरा के नजदीक इस शहर को लेकर कई नई संभावनाएं व अवसर तलाशने  में जुटी है।

News Hub