home page

UP News : आपस में जुड़ेंगे UP के 2 एक्सप्रेसवे, बनेगा 6 लेन लिंक रोड, 39 गांवों के किसानों की भूमि होगी अधिग्रहण

UP New Expressway :उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में कई नए एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं। इससे उत्तर प्रदेश की कई राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ी है। अब एक 6 लेन लिंक रोड (UP 6 lane link road) प्रदेश में बनने जा रहा है, इसके बनने के बाद प्रदेश के 2 बड़े एक्सप्रेसवे (UP expressway) आपस में जुड़ जाएंगे। करोड़ों की लागत से बनाए जाने वाले इस लिंक रोड के लिए 39 गांवों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। अब किसानों को जमीन के अच्छे रेट मिल सकेंगे। आइये जानते हैं विस्तार से इस बारे में खबर में।

 | 
UP News : आपस में जुड़ेंगे UP के 2 एक्सप्रेसवे, बनेगा 6 लेन लिंक रोड, 39 गांवों के किसानों की भूमि होगी अधिग्रहण

HR Breaking News (UP expressway)। उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछने से कई शहरों की कनेक्टिविटी अब देश के दूसरे प्रमुख शहरों से डायरेक्ट हो चुकी है।

 

 

इस दिशा में अभी और भी कदम सरकार की ओर से उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में 6 लेन लिंक रोड (UP 6 lane link road) और बनाया जा रहा है, जिसके बाद दो बड़े एक्सप्रेसवे (UP expressway update) और आपस में जुड़ जाएंगे।

इससे लोगों का बाहरी राज्यों में भी आवागमन आसान हो जाएगा। इस लिंक रोड को बनाने की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा, इसके लिए कई गांवों की भूमि अधिग्रहीत की जानी है। खबर में जानिये अपनी खास तरह का यह लिंक रोड (UP new link road update) कब तक बनकर तैयार हो जाएगा।

50 किलोमीटर की दूरी में बनेगा यह लिंक एक्सप्रेसवे


यूपी में एक्सप्रेसवे के अलावा लिंक एक्सप्रेसवे बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि बड़े एक्सप्रेसवे (Up ka nya expressway) से प्रदेश के आंतरिक हिस्सों की कनेक्टिविटी हो सके।

अब प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 6 लेन लिंक रोड यानी ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल लिंक एक्सप्रेसवे (Green Field Access Control Link Expressway) बनाया जाएगा।

इसे बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। इस लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 50 किलोमीटर होगी, जिसके बनने के बाद लखनऊ से कानपुर जाने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से सीधे जुड़ जाएंगे।


यह है सरकार का प्लान 


फिलहाल प्लान है कि यूपी के इस एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को 6 लेन बनाया जाए, लेकिन आगे इसे 8 लेन बनाया जा सकता है। इसी प्लान के अनुसार जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

EPC (Engineering, Procurement and Construction) के मॉडल पर बनने वाले इसे लिंक रोड के प्रोजेक्ट पर 4775 करोड़ रुपये यूपी सरकार की ओर से खर्च किए जाने का प्लान है। 

इन शहरों की बढ़ेगी कनेक्टिविटी 


नया 6 लेन लिंक एक्सप्रेसवे (UP 6 lane link expressway) बनने के बाद प्रदेश के कई जिलों व बड़े शहरों का आपस में जुड़ाव यानी कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

इनमें लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। इस रोड को बनाने के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार  (UP govt) का मेन लक्ष्य है कि लखनऊ के भीतर हेवी वाहनों का प्रवेश घट जाएगा व यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। 


कई छोटे पुल व ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे


नए लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) पर कई छोटे पुल और रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट के अनुसार फिलहाल इस लिंक रोड पर 2 बड़े पुल, 20 छोटे पुल, 2 रेलवे ओवरब्रिज और 6 फ्लाईओवर सहित 5 इंटरचेंज बनाए जाने का प्लान है। 

यहां से होकर गुजरेगा लिंक एक्सप्रेसवे


यह नया लिंक एक्सप्रेसवे (UP new link expressway) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पड़ने वाले आदमपुर से, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, सिकंदरपुर, कुरैनी, भागदुमपुर, काशी जैतीखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, किथौली और कलपहास गांवों से होकर गुजरेगा। इससे यहां की जमीनों के रेट (property rates) तो बढ़ेंगे ही, साथ ही लोग दुकान व होटल खोलकर रोजगार भी चला सकेंगे।


7 मीटर चौड़ी होगी सर्विसलेन


इस लिंक एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन 7 मीटर चौड़ी होगी। इस मार्ग के निर्माण के लिए शुरुआती प्रक्रिया में 39 गांवों के किसानों की 597 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत (land acquired in UP) की जाएगी और जमीन मालिकों को मुआवजा राशि दी जाएगी। एक कंपनी को इस लिंक एक्सप्रेस वे (UP expressway latest news) को बनाने व रखरखाव का जिम्मा दिया गया है।

इतने दिन में बनकर तैयार होगा नया लिंक एक्सप्रेसवे


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने वाले इस एक्सेस कंट्रोल ग्रीन फील्ड लिंक रोड (Access Control Green Field Link Road) के निर्माण को लेकर तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसे जनता की सेवा के लिए समर्पित किया जा सकता है।

एक्सप्रेसवे ग्रिड के ये होंगे फायदे


उत्तर प्रदेश में एक और नई योजना पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे हैं, इनका आपस में जुड़ाव करते हुए लोगों को नई राहत दी जाएगी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आपस में मिलकर एक एक्सप्रेसवे ग्रिड (expressway grid in UP) तैयार किया जा रहा है।

यह ग्रिड पूरे उत्तर प्रदेश (UP expressway news) राज्य में छोटे बड़े शहरों को आपस में जोड़ने का काम करेगा और लोगों को एक से दूसरी जगह पहुंचने में कम समय लगेगा।

News Hub