UP News : अब उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे की तरह बनेगा रिंग रोड, 3 जिलों से होगा कनेक्शन, 3000 करोड़ में होगा निर्माण
UP Expressway : उत्तर प्रदेश में नए-नए एक्सप्रेसवे का जाल सा बिछता जा रहा है। प्रदेश के आंतरिक भागों में भी एक्सप्रेसवे की तर्ज पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। अब यूपी में नया रिंग रोड (UP New Ring Road) बनने जा रहा है, जो एक्सप्रेसवे की तरह ही होगा। 3 हजार करोड़ से बनने वाला यह रिंग रोड तीन जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

HR Breaking News - (UP New expressway)। देश में बड़े बड़े शहरों से कनेक्टिविटी होने के मामले में उत्तर प्रदेश (UP News) सबसे आगे है। इसका कारण यही है कि यहां पिछले कुछ ही समय में कई बड़े एक्सप्रेसवे बने हैं। अब भी एक के बाद एक बड़ा एक्सप्रेसवे (UP expressway news) प्रदेश में बनाया जा रहा है।
अब यूपी में एक्सप्रेसवे की तरह ही 3 हजार करोड़ की लागत से रिंग रोड बनाया जाएगा। यह रिंग रोड (UP me ring road) बनने के बाद उत्तर प्रदेश के तीन जिलों की कनेक्टिविटी डायरेक्ट हो जाएगी और इनके बीच की दूरी मिनटों में तय हो सकेगी।
इस शहर में बनेगा रिंग रोड
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक्सप्रेसवे की तर्ज पर नया रिंग रोड (ayodhya ring road) बनाया जाएगा। यह बाईपास के रूप में काम करेगा। 67 किमी लंबे इस रिंग रोड का कार्य बारिश का मौसम गुजरते ही दोबारा से तेजी से शुरू होगा।
इसके बनने के बाद अयोध्या, गोंडा और बस्ती जिलों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह रिंग रोड सरयू नदी (Saryu River ring road) के ऊपर से होकर गुजरेगा, इसलिए नदी पर दो पुल भी बनाए जाएंगे।
अयोध्या- गोरखपुर हाईवे से जुड़ेगा रिंग रोड
गोंडा जिले के महेशपुर के पास यह रिंग रोड अयोध्या- गोरखपुर हाईवे (Ayodhya-Gorakhpur Highway) से जुड़ेगा। एक खास प्रोजेक्ट के तहत NHAI की ओर से इस रिंग रोड का निर्माण कराया जाना है।
60 मीटर चौड़े इस फोरलेन रिंग रोड (new ring road in UP) का डिजाइन एक्सप्रेसवे की तरह ही है। यहां से रोज करीब 20 हजार वाहन आवागमन कर सकेंगे।
11 बड़े ओवरब्रिज व 16 अंडरपास भी बनेंगे
फिलहाल बरसात के कारण इस रिंग रोड का कार्य रुका है। सोहावल की रसूलपुर रेलवे क्रासिंग (Rasulpur Railway Crossing) इस रिंग रोड का जीरो प्वाइंट तय किया गया है।
रिंग रोड पर सरयू नदी पर मंगलसी व सरायरासी गांव के पास पुल भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा सरयू नदी पर ही 11 बड़े ओवरब्रिज और 16 अंडरपास (ring road underpass) भी बनाए जाने की योजना है।
भू अधिग्रहण का कार्य भी पूरा
जानकारी के अनुसार इस रिंग रोड (UP new ring road) को बनाने के लिए भू अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। 85 प्रतिशत से अधिक भूमि का कब्जा तो NHAI (national highway authority of india) को सौंप भी दिया है। सीएम योगी भी इस रिंग रोड को लेकर पूरे कार्य पर नजर रखे हुए हैं।
रिंग रोड का यह भी होगा फायदा
अयोध्या में समय समय पर बड़े मेले (ayodhya fair) लगते रहते हैं। ऐसे में कई बार यातायात व्यवस्था गड़बड़ा जाती है और जाम लग जाता है। अब मेलों के समय गोरखपुर से लखनऊ (Gorakhpur Lucknow root) और लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहन इसी रास्ते आ सकेंगे। पहले उन्हें बाराबंकी और बस्ती से डाइवर्ट करना पड़ता था।