Bihar Bijli : बिहार वालों सावधान, सरकार चला रही अभयान, इतना बिजली बिल होने पर कटेगा कनेक्शन
Bihar Bijli Bill News : हाल ही में बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। हाल ही में सरकार ने बिजली के कनैक्शन को काटने का फैसला सुनाया है। इसकी वजह से राज्य के कई घरों में बिजली (Bihar Electricity) आनी बंद हो जाएगी। सरकार बिजली को कुछ शर्तों के ही आधार पर ही काटने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं सरकार के इस फैसले के बारे में।

HR Breaking News - (Bihar Bijli News)। अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी है तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है। हाल ही में बिहार सरकार ने कुछ घरों की बिजली काटने (power cut in bihar) का फैसला लिया है। ऐसे में अगर आप भी इसी दयरे में आता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, ताकि अपको परेशानी न हो और आपके घर में बिजली का पुर्ति होने में कोई कमी न आए। सरकार के इस फैसले की वजह से लाखों लोगों पर असर होगा।
सरकार ने हायर की स्पेशल टीम-
बिहार सरकार (Bihar news) ने अपने इस अभियान के तहत एक स्पेशल टीम को बनाया है। इसकी वजह से बकायेदारों के घर पर जाकर उनके बिजली के कनेक्शन को काटा जाने वाला है। इसके अलावा सरकार (bihar goverment update) इस अभियान को मार्च तक चलाने वाली है। इसके लिए हर दिन का एक नया लक्ष्य निर्धारित किया जा सकता है। इसकी मानीटरिंग एसडीओ और कार्यपालक अभियंता की कर रहे हैं।
सामने आ रहे हैं कई मामले-
बिहार सरकार के सामने कई ऐसे मामले सामने आ रहे है जिसमें बिजली का बिल बकाया (outstanding electricity bill) होने पर बिजली बिल उपभोक्ता दूसरे घर के किसी और सदस्य के नाम पर नया बिजल नाम पर नया कनेक्शन लेकर बिजली यूज कर रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार (bihar goverment) द्वारा नियुक्त की गई ये टीम घर-घर जाकर उपभोक्ता से बकाया राशि को जमा करने का अनुरोध कर रही है। इसके बाद भी अगर बिल (electricity bill rules in bihar) बकाया रह जाता है तो उस व्यक्ति के बिल के कनेक्शन को भी काटा जा सकता है। इस योजना के तहत सरकार ने दो डिविजन को बनाया है।
इन उपभोक्ताओं पर पड़ेगा प्रभाव-
बिहार के बांका डिविजन में बांका नगर परिषद (City Council) का एक क्षेत्र पड़ता है। इसके अलावा अमरपुर डिविजन में अमरपुर नगर पंचायत का क्षेत्र आता है। इन इलाकों में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ता मौजूद है। इसमें से अमरपुर (amarpur me bijli conection news) में एक लाख 65 हजार के करीब उपभोक्ता आते हैं और बांका में डिविजन में एक लाख 95 हजार के करीब उपभोक्ता को शामिल किया जाता है।
सरकार ने उठाया कदम-
इन इलाकों में आधे से ज्यादा घरों में सरकार ने स्मार्ट मीटर (smart meter) को लगा दिया है। स्मार्ट मीटर होने की वजह से यहां पर बकायेदारों की संख्या भी कम हुई है। फिर भी हजारों की संख्या में उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके यहां पांच हजार से भी ज्यादा राशि का बिल बकाया है।
इस समय से पहले करना होगा भुगतान-
कार्य विभाग के कार्य पालक ने जानकारी देते हुए बताया है कि गर्मी में लोगों को बिजली (bajli bill payment time) की परेशानी नहीं झेलनी पड़े इस वजह से सरकार ने मेंटेनेंस के काम को शुरू कर दिया है।
इसके अलावा जहां भी पुराने और जर्जर तार हैं, सरकार (bihar sarkar) इन्हें बदल सकती है। इसके साथ ही में पेड़ की टहनियों की कटाई-छटाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो, इसके लिए मेंटेनेंस का काम होना है।