Haryana में इन कॉलोनियों में चलेगा बुलडोजर, एक ही दिन में 5 कॉलोनियों को किया धवस्त
HR Breaking News (Bulldozer Action) बीते कुछ समय में अवैध कॉलोनियों की खरीद-बिक्री की कई खबरें सामने आई है, जिसकी लोगों की कई शिकायतें आ रही है। अब हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीनों की मदद से 5 कॉलोनियों पर बुलडोजर (Bulldozer Action In Haryana) चला दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
दरअसल, बता दें कि करनाल जिले के इंद्री इलाके (Indri area of Karnal district) में जिला नगर योजनाकार DTP विभाग की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। DTP की ओर से यहां पर एक ही दिन में 5 कॉलोनियों कार्रवाई के दौरान बनाई गई सड़कों और बिछाई गई सीवरेज पाइप लाइनों पर बुलडोजर (Bulldozers on pipelines) चला दिया गया है। बता दें कि इस अभियान के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मार्केट कमेटी को नियुक्ति की गई थी। इस दौरान संभावित विरोध पर गौर करते हुए DTP टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहे हैं।
किन अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
DTP विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माणों पर बुलडोजर (Bulldozers on illegal constructions) चलाया गया। जानकारी के अनुसार गांव फाजिलपुर में लगभग 2 एकड़ में जो अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है, उसको भी ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, अनाज मंडी के सामने सेलर भूमि पर जो, साढ़े 3 एकड़ क्षेत्रफल की कॉलोनी में बिछी सीवरेज पाइपलाइन का निर्माण किया जा रहा था, उसे भी तोड़ा गया है। यह कॉलोनी ऊंची बाउंड्री होने के चलते लंबे समय तक प्रशासन की नजर से छिपी हुई थी।
कॉलोनाइजरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
DTP का कहना है कि जो कॉलोनाइजर लोगों को फुल पेमेंट एग्रीमेंट के नाम पर प्लॉट की बिक्री कर रहे हैं। अब उन कॉलोनाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी, क्योंकि यह पूरी तरह से गैर कानूनी है। सिर्फ इतना ही नहीं अवैध कॉलोनियों में अलर्ट का बोर्ड (Alert sign in illegal colonies) भी लगाया जाएगा, ताकि आमजन इन झंझटो में न पड़ें।
अवैध कॉलोनियों में न खरीदें घर
DTP ने लोगों से यह अपील की गई है कि वो अवैध कॉलोनियों में प्लॉट (Plots in illegal colonies) खरीदने से बचाव करें, क्योंकि प्रशासन अब इन अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों पर कड़ी नजर रख रहा है। आगे भविष्य में इन कॉलोनियों में कोई भी निर्माण कार्य होगा, उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपनी मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में इन्वेस्टमेंट (Investment in illegal colonies) न करें। अवैध कॉलोनियों पर सरकार की ओर से कड़ा एक्शन लिया जाएगा और बुलडोजर चलाया जाएगा।
