अधिकारी के घर मिला धन कुबेर का खजाना, CBI ने 3.5 किलो सोने के साथ कैश का ढेर किया बरामद
Income Tax : आप ने बहुत बार देखा हो गा कि जांच एजेंसियों की की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में धन बरामद होता है। इन दिनों फिर से एक मामला आया है, जिसमें टीम को भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद हुआ है। एक अधिकारी के पास से ये बरामद किया गया है। मामले की जांच टीम कर रही है।

HR Breaking News (Income Tax) हाल ही में देश में सीबीआई की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सीबीआई ने आईआरएस अधिकारी अमित कुमार सिंघल और उनके सहयोगी हर्ष कोटक को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया है। साथ ही टीम ने दिल्ली, मुंबई और मोहाली में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है।
सीबीआई ने ली तलाशी
सीबीआई की ओर से एक अभियान के बाद 2007 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी सिंघल और उनके सहयोगी हर्ष कोटक के परिसरों पर तलाशी ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करदाता सेवा निदेशालय में सिंघल को अतिरिक्त महानिदेशक के रुप में पद तैनात किया गया था।
सोना चांदी किए बरामद
जांच के बाद सीबीआई अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि दिल्ली और पंजाब में सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसमें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक करोड़ रुपये की नकदी व 3.5 किलोग्राम सोना और दो किलोग्राम चांदी मिली है।
यह हुआ बरामद
सीबीआई (CBI) की ओर से वरिष्ठ आईआरएस (IRS) अधिकारी अमित कुमार सिंघल के परिसरों पर तलाशी ली गई है। इस दौरान 1 करोड़ रुपये की नकदी व 3.5 किलो सोना बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वत के आरोप में एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Income tax नोटिस को निपटाने के लिए मांगी रिश्वत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघल को ला पिनोज पिज्जा के मालिक से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई की प्राथमिकी में है कि ला पिनोज पिज्जा मालिक सनम कपूर को आयकर (Income tax) का नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस के निपटान के लिए कथित तौर पर 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांगने का आरोप है। इसमें से पहली किस्त के रुप में 25 लाख रुपये शनिवार को पंजाब के मोहाली में सिंघल के आवास पर पहुंचाए गए।
यहां हर्ष कोटक नामक एक व्यवसायी ने अधिकारी की ओर से कथित तौर पर पैसे प्राप्त किए। कपूर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई की एक टीम ने परिसर में छापा मारा और कोटक को गिरफ्तार किया। इसी दिन केंद्रीय एजेंसी ने आईआरएस अधिकारी सिंघल को दिल्ली में गिरफ्तार किया।