FASTAG के नियमों में हुआ बदलाव, परसों से लागू होंगे नए नियम, वाहन चालकों को मिलेगा बड़ा फायदा
NPCI FASTag New Rule February 2025 : टोल टैक्स का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज के समय में ज्यादातर लोग टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से बचने के लिए FASTag का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपकी गाड़ी पर भी फास्टैग लगा है, तो इसके नए नियमों के बारे में आपको पता होनी चाहिए। आपको बता दे की FASTAG के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। जिससे वाहन चालकों को बड़ा फायदा मिलेगा।

HR Breaking News : (FASTag New Rule) देश में हाईवे पर यात्रा को बेहद आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए काफी काम किया जा रहा है। टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ कों कम करने के लिए कुछ समय पहले FASTAG की सुविधा शुरू किया गया था। अब फिर लोगो को सहूलियत प्रदान करने के लिए कई तरह कें कदम उठाएं जा रहे है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है की नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फास्टैग (FASTag) से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं और इनके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। जी हां, दरअसल कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि आप टोल प्लाजा पर पहुंच जाते हैं और वहां पता चलता है कि आपके फास्टैग में बैलेंस (balance in fastag) कम है। ऐसी स्थिति में आपको दोगुना चार्ज देना पड़ता है और यह किसी के लिए भी सही नहीं है। अगले हफ्ते 17 फरवरी से फास्टैग के जो नए नियम लागू होंगे, उनके बारे में जान लेंगे तो आप दोगुनी फीस (FASTag New Rule 2025) देने से बच जाएंगे।
दो दिन बाद यानि 17 फरवरी से लागू होंगे नए नियम-
नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI latest updates)ने बीते 28 जनवरी 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था और उसमें FASTag बैलेंस वैलिडेशन के नए नियम बताए थे। आपका फास्टैग अगर ब्लैकलिस्ट हो जाता है तो अब उसे ठीक करने के लिए आपके पास थोड़ा और समय होगा। नए नियम 17 फरवरी 2025 से लागू होंगे।
नहीं होगी घबराने की जरूरत-
कभी-कभी ऐसा होता है कि हम फास्टैग रिचार्ज करना भूल जाते हैं। ऐसे में वह ब्लैकलिस्ट हो जाता है। हालांकि, अब लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। एनपीसीआई द्वारा नियमों में बदलाव के बाद अब ऐसा है कि आपका फास्टैग अगर ब्लैकलिस्ट हो जाता है तो उसे दोबारा एक्टिवेट करने के लिए आपके पास कुछ और समय होगा।
नियम में क्या है खास (new rules 2025)
जब आप वाहन लेकर टोल (toll tax new rules)प्लाजा से गुजरते हैं तो उस समय और आपके फास्टैग के ब्लैकलिस्ट होने के समय (Fastag being blacklisted) के बीच के अंतराल के आधार पर आपके ट्रांजैक्शन की जांच होगी। आपका टैग रीडर के पढ़ने के समय से 60 मिनट पहले से लेकर 10 मिनट बाद तक एक्टिव नहीं है तो आपका पेमेंट डिक्लाइन हो जाएगा। इस डिक्लाइन का कारण कोड 176 होगा।
FASTag सिस्टम में गाड़ियों की स्थिति
आपको बता दें कि फास्टैग में आपकी गाड़ी दो कंडिशन में हो सकती है, जो कि वाइटलिस्टेड और ब्लैकलिस्टेड हैं। आपका फास्टैग कई वजहों से ब्लैकलिस्ट हो सकता है, जिनमें लो बैलेंस, केवाईसी अपडेट न होना, गाड़ी के चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़ी जैसी बातें अहम हैं। नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने दो टाइमलाइन बताई हैं: फास्टैग रीड टाइम से 60 मिनट पहले और 10 मिनट बाद।
कैसे ठीक होगा
आपका FASTag अगर ब्लैकलिस्टेड है तो उसे ठीक करने के लिए आपके पास कुल 70 मिनट का समय होगा। आप चाहे कम बैलेंस की वजह से, केवाईसी अपडेट न होने की वजह से या रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़ी की वजह से ब्लैकलिस्ट हुए हों, आपके पास 70 मिनट का समय होगा। रिचार्ज करते ही आपका फास्टैग एक्टिव हो जाएगा। हालांकि, यहां एक बात जान लें कि टोल प्लाजा पर इस जानकारी को अपडेट होने में 20 मिनट तक लग सकते हैं।